RCB: युजवेंद्र चहल वो हैं जिनसे मैं निराश...RCB के हेड कोच का बड़ा खुलासा, कहा- इस खिलाड़ी की वजह से कटा था उनका पत्ता

RCB के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन ने कहा कि युजी (चहल) एक ऐसा खिलाड़ी है जिसे लेकर मैं तब तक निराश रहूंगा जब तक कि मैं अपना करियर खत्म नहीं कर लेता और शायद उसके बाद भी. 

Profile

Neeraj Singh

PUBLISHED:

फील्डर पर गुस्सा करते युजवेंद्र चहल, रन लेते हार्दिक पंड्या

फील्डर पर गुस्सा करते युजवेंद्र चहल, रन लेते हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

RCB: आरसीबी के पूर्व डायरेक्टर माइक हेसन ने चहल को लेकर बड़ा खुलासा किया है

RCB: माइक हेसन ने कहा कि वानिंदु हसरंगा के चलते हम चहल को ले नहीं पाए थे

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पूर्व डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइक हेसन ने युजवेंद्र चहल को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने यहां ये बताया है कि उनकी फ्रेंचाइजी ने उन्हें आईपीएल 2022 मेगा नीलामी के दौरान क्यों रिटेन नहीं किया था. चहल आईपीएल में आरसीबी की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2014 से लेकर 2021 तक कुल 113 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.58 की इकॉनमी के साथ कुल 139 विकेट लिए हैं.

 

फ्रेंचाइजी ने चहल को किया था रिलीज


फ्रेंचाइजी ने उस वक्त क्रिकेट जगत को हिलाकर रख दिया था जब मेगा नीलामी के दौरान उन्हें रिटेन नहीं किया था. टीम ने इस दौरान विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया था. जब चहल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. बता दें कि हेसन आरसीबी की टीम मैनेजमेंट का हिस्सा था. ऐसे में उन्होंने अब खुलासा किया है कि फ्रेंचाइजी सिर्फ 3 खिलाड़ियों को ही रिटेन करना चाहती थी क्योंकि इससे उन्हें और अधिक 4 करोड़ नीलामी में देना पड़ता. ऐसे में उनका पूरा प्लान चहल को रिटेन करने का था.

 

हसरंगा के चलते चहल का कटा था पत्ता


हेसन ने बताया कि युजवेंद्र वो हैं जिनसे मैं निराश होऊंगा जब तक मेरा करियर खत्म नहीं हो जाता या उसके आगे भी. वो धांसू गेंदबाज हैं. मुझे लगता है कि जब हर साइकिल की बात आती है तो आपको ये फैसला लेना होता है कि आपको किसे रिटेन करना है. उस दौरान सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया जाना था. और आपके पास नीलामी में और अधिक 4 करोड़ थे. ऐसे में हमारी प्लानिंग इस पैसे से हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल को अपनी टीम में लेना था.

 

बता दें कि चहल को रिलीज करने के बाद आरसीबी ने श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा पर 10.75 करोड़ रुपए खर्च किए. ऐसे में नीलामी में उन्हें इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए पैसे नहीं लुटाने पड़े. लेकिन दो सीजन के बाद यानी की साल 2024 से पहले उन्होंने इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया. उन्होंने कहा, जब नीलामी का क्रम आया और युजवेंद्र चहल 65वें नंबर पर था. युजी के बाद कोई और स्पिनर नहीं था जिसमें हमारी दिलचस्पी थी. अगर हमें युजी नहीं मिलता तो हम स्पष्ट रूप से एक अन्य विकल्प के रूप में हसरंगा में रुचि रखते थे. इसलिए हमने उसके लिए बोली लगाई और फिर एक बार जब हमें हसरंगा मिल गया तो इसका मतलब था कि हम युजी के लिए नहीं जा सकते.

 

ये भी पढ़ें:

National T20 Cricket Tournament:इस गेंदबाज ने एक ओवर में मचाई तबाही, बिना रन दिए हैट्रिक समेत लिए चार विकेट, फिर भी हार गई टीम

KKR vs RCB: विराट कोहली के नए वीडियो से खेलभावना पर उठे सवाल, नो बॉल विवाद के बाद अंपायर के साथ की थी ऐसी हरकत, VIDEO

David Warner Exclusive: विराट कोहली के नो बॉल विवाद डेविड वॉर्नर का आया रिएक्‍शन, टेक्‍नोलॉजी पर बोले- मुझे इस बारे में...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share