आईपीएल के मीडिया राइट्स बिक गए हैं. बीसीसीआई को चारों पैकेज बेचने से 48390 करोड़ रुपये की कमाई हुई है. आईपीएल मीडिया राइट्स बेचे जाने के बाद जय शाह ने आगे की प्लानिंग बताई. साथ ही बताया कि इन पैसों को कैसे और कहां खर्च किया जाएगा. जय शाह ने बताया कि टीवी राइट्स डिज्नी स्टार को मिला है. वहीं वायकॉम18 ने भारत के डिजिटल राइट्स लिए हैं. बीसीसीआई ने इस बार मीडिया राइट्स के चार पैकेज बनाए थे. इनमें भारत के टीवी राइट्स, डिजिटल राइट्स और 18 चुनिंदा मैचों का पैकेज और वर्ल्ड राइट्स शामिल थे.
ADVERTISEMENT
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट किया, ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि डिज्नी स्टार ने भारत के टीवी अधिकार 23575 करोड़ रुपये में खरीदे. कोरोना महामारी में दो साल जाने के बावजूद बीसीसीआई की संगठनात्मक क्षमता की यह बानगी है. अपने पहले साल से ही आईपीएल तरक्की का पर्यायवाची रहा है और आज भारतीय क्रिकेट के लिए सुनहरा दिन है जब ब्रांड आईपीएल ने ई नीलामी के जरिये नयी ऊंचाइयों को छुआ है. इसका नतीजा 48390 करोड़ रुपये है. अब आईपीएल प्रति मैच कीमत के आधार पर दुनिया की दूसरे सबसे बड़ी खेल लीग है.’
शाह ने बताया कहां खर्च होंगे पैसे
जय शाह ने आगे कहा, 'आईपीएल मीडिया राइट्स में रुचि दिखाने वाले सभी बोलीकर्ताओं को शुक्रिया कहता हूं. एक मुख्य स्टेकहोल्डर के रूप में बीसीसीआई हरसंभव कदम उठाएगा ताकि आपको अपने निवेश की पूरी कीमत मिले. बीसीसीआई आईपीएल से होने वाली कमाई के जरिए हमारे घरेलू क्रिकेट ढांचे को मजबूत करेगा. इसमें ग्रासरूट से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और पूरे भारत में सुविधाएं बढ़ाने का काम होगा. साथ ही क्रिकेट देखने का पूरा अनुभव बढ़िया होगा. अब स्टेट एसोसिएशन और आईपीएल फ्रेंचाइजियों के पास समय है कि वे आईपीएल के लिए साथ मिलकर काम करे जिससे कि दर्शकों का अनुभव बढ़ सके और यह तय हो कि हमारे सबसे बड़े स्टेक होल्डर यानी फैंस का पूरी तरह से ध्यान रखा जाए और उन्हें वर्ल्ड क्लास सुविधाओं के साथ हाई क्वालिटी वाला क्रिकेट देखने को मिले.'
दुनिया की बड़ी लीग्स में शामिल हुआ आईपीएल
अब आईपीएल मूल्यांकन के आधार पर अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग, नेशनल बास्केटबॉल लीग और इंग्लैंड की इंग्लिश प्रीमियर लीग जैसे सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेल आयोजनों के बराबर होगा. इसके साथ ही एकल प्रसारक का एकाधिकार भी खत्म हो गया. सोनी ने पहले दस साल (2008 से 2017 ) के लिये प्रसारण अधिकार 8200 करोड़ रुपये में खरीदे थे जबकि स्टार ने अगले पांच साल के लिये 16347.50 करोड़ रुपये दिये थे.