सिर्फ IPL खेलने पर भी बढ़ रही धोनी की ब्रांड वैल्‍यू, पर विराट को लगी 4 अरब रुपये की चपत

सिर्फ IPL खेलने पर भी बढ़ रही धोनी की ब्रांड वैल्‍यू, पर विराट को लगी 4 अरब रुपये की चपत

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

वर्ल्ड क्रिकेट में जब भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के बारे में बात होती है तो भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli's Brand Value) का नाम आता ही है. हालांकि सर्वश्रेष्ठ कप्तानों के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संस्यास ले चुके महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni's Brand Value) अभी भी शामिल हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है. लेकिन अब एक दिलचस्प आंकडा सामने आया है. जिसके चलते साल में एक बार मैदान में उतरने वाले महेंद्र सिंह धोनी ब्रांड वैल्यू अभी भी कायम है और कोहली को हाल ही में भारत की कप्तानी छोड़ने के चलते शायद 4 अरब रुपये की चपत भी लगी है.

 

4 अरब की लगी चपत 
साल 2020 से 2021 की ब्रांड वैल्यू पर नजर डालें तो विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक्टिव होते हुए भी उनकी वैल्यू गिरती जा रही है. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ साल 2020 में कोहली की ब्रांड वैल्यू 238 मिलियन डॉलर (करीब 18 अरब रुपये) थी जो साल 2021 में घटकर 186 मिलियन डॉलर (करीब 14 अरब रुपये) ही रह गई है. इस तरह कोहली को पिछले सालों में 4 अरब रुपये की चपत लगी है.

 

वहीं दूसरी तरफ भारत के पूर्व विश्व कप 2011 विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (5वें स्थान पर) की बात करें तो उनकी ब्रांड वैल्यू में पिछले साल चेन्नई का ख़िताब जीतने के कारण 61 मिलियन डॉलर (करीब 4 अरब रुपये) का इजाफा हुआ है. इसके अलावा लिस्ट में दूसरे स्थान पर रणवीर सिंह ($158 मिलियन डॉलर) और तीसरे स्थान पर अक्षय कुमार ($140 मिलियन डॉलर) ब्रांड वैल्यू के साथ शामिल हैं.

 

टॉप पर काबिज कोहली 
बता दें कि टीम इंडिया की कप्तानी तीनो फॉर्मेट में छोड़ने के साथ कोहली की ब्रांड वैल्यू में जहां भले ही 52 मिलियन डॉलर की गिरावट हुई हो. इसके बावजूद वह भारत के टॉप ब्रांड वैल्यू की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. कोहली इन दिनों आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा है. जिसकी कप्तानी उन्होंने पिछले ही आईपीएल सीजन में छोड़ने का ऐलान कर दिया था. अब कोहली फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में आरसीबी से आईपीएल के जारी 2022 सीजन में खेल रहे हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share