GT vs CSK: 94 रन ठोकने वाले किलर मिलर को याद आई साल 2013 की पारी, कहा- इस कारण मिली सफलता

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेली गई अपनी पारी की तुलना साल 2013 से की.| Ipl 2022 csk vs gt david miller played match winning knock reminds rcb vs kxip match of 2013

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ खेली गई अपनी पारी की तुलना साल 2013 से की. इस साल मिलर ने पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ दमदार शतक जड़ा था. उन्होंने 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी. 9 साल बाद अब मिलर ने फिर कमाल किया लेकिन वो 6 रन से शतक से चूक गए. मिलर ने कल चेन्नई के गेंदबाजों को खूब धोया और 51 गेंदों में 94 रन बना दिए. अपनी पारी में मिलर ने 8 चौके और 6 छक्के जड़े जिसकी बदौलत गुजरात की टीम को 3 विकेट से जीत मिल गई. 


मिलर को याद आई पंजाब वाली पारी

मिलर को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. 4 बार की चैंपियन टीम के खिलाफ इस तरह की पारी खेलना बेहद मुश्किल होता है. मिलर ने कहा कि, बैटिंग पावरप्ले के कारण उनकी बल्लेबाजी चल पाई क्योंकि गेंद उनके बल्ले पर अच्छे से आ रही थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि वो शुरुआत से अपने शॉट खेलना चाहते थे. मिलर ने इस दौरान पंजाब की अपनी पारी को याद किया और कहा कि, मुझे वो पारी याद आ रही है. मिलर ने कहा कि, वो गेंद को देखना चाहते थे और शॉट खेलना चाहते थे. मिलर ने बताया कि वो खुद को साबित करना चाहते थे जहां पावरप्ले ने उनकी मदद की.


राशिद की बल्लेबाजी से हुआ फायदा

मिलर ने राशिद खान की भी तारीफ की और कहा कि राशिद के साथ मेरी 70 रन की साझेदारी काम आई. राशिद ने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन की पारी खेली और मैच को संभाला. राशिद के आउट होने के बाद मिलर ने पूरी जिम्मेदारी ली और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. मिलर ने कहा कि, राशिद का समर्थन काफी ज्यादा काम आया नहीं तो लक्ष्य का पीछा करने में दिक्कत हो सकती थी.


मिलर ने आगे बताया कि, राशिद की बल्लेबाजी ने काफी ज्यादा दबाव हटा दिया. उनकी पारी बेहतरीन थी. एक ओवर में जो उन्होंने कमाल किया वो गेमचेंजर था. पहले कुछ मुकाबले हमने काफी नजदीक आकर जीते और ये भी वैसा ही था.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share