इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के दूसरे चरण का इंतजार कर रहे क्रिकेट प्रशंसकों का इंतजार खत्म हो गया है। लेकिन ये इंतजार खत्म हुआ एक चौंकाने वाली घटना के साथ। चौंकाने वाली बात ये कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में लीग के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं रहे।
ADVERTISEMENT
उनकी जगह कायरन पोलार्ड को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई। इतना ही नहीं, मुंबई की प्लेइंग इलेवन से आलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम भी नदारद रहा।
हालांकि टॉस के वक्त कायरन पोलार्ड ने साफ कर दिया कि रोहित शर्मा ठीक हैं और जल्द ही वो मैदान में नजर आएंगे। मुंबई के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने डेब्यू किया है।
वहीं इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। चेन्नई की टीम में धोनी के अलावा फाफ डुप्लेसी, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड शामिल हैं। दूसरी ओर मुंबई की टीम में क्विंटन डीकॉक, इशान किशन, अनमोलप्रीत सिंह, सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, क्रुणाल पंड्या, कायरन पोलार्ड, एडम मिल्ने, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं।
ADVERTISEMENT