IPL 2022: हार के बाद श्रेयस अय्यर ने इस खिलाड़ी को बताया जिम्मेदार, स्टेडियम को लेकर दिया बड़ा बयान

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कल रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने हरा दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को कल रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने हरा दिया. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जोस बटलर के शतक की बदौलत राजस्थान ने स्कोरबोर्ड पर 217 रन टांग दिए जिसके बाद अंत में बाकी का काम युजवेंद्र चहल ने किया और टीम की झोली में जीत डाल दी. कोलकाता की टीम यहां शुरुआत से बेहतरीन खेल रही थी लेकिन अंत में टीम 210 रन पर ऑलआउट हो गई. ऐसे में अब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने हार पर बड़ा बयान दिया है और खिलाड़ियों को जिम्मेदार ठहराया है. 


दूसरे छोर से बल्लेबाजों ने दिया साथ

श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, हमें जो शुरुआत मिली, हम आवश्यक रन रेट के अनुसार बल्लेबाजी कर रहे थे. फिंच ने बढ़िया बल्लेबाजी की. इसके बाद हम धीमे होते चले गए और मैच हमारे हाथों से फिसलता चला गया. युजी (चहल) ने मैच का रुख बदल दिया. मैं अंत तक खेलना चाहता था और प्लान ये था कि दूसरे छोर से बल्लेबाज जोखिम उठाएंगे. चहल के खिलाफ मैच अप था लेकिन मैं दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गया.'  


बटलर का जवाब नहीं

केकेआर के कप्तान ने बटलर की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा, 'बटलर एक क्लासिक बल्लेबाज हैं. वह गेंद को चारों दिशाओं में मारते हैं. उन्होंने बढ़िया बल्लेबाज़ी की. मुझे नहीं लगा कि ओस ने आज ज़्यादा प्रभाव डाला. यह एक अच्छी पिच थी और ब्रेबोर्न हमारी टीम के लिए अच्छा मैदान साबित नहीं हुआ है. जब आप इतने बड़े स्कोर का पीछा करते हैं तो आप पर दबाव होता है. मैं पहली गेंद से आक्रामक बल्लेबाज़ी करना चाहता था. कितना भी बड़ा लक्ष्य क्यों ना हो, मुझे आत्मविश्वास था कि अगर विपक्षी टीम यह स्कोर बना सकती हैं तो मैं भी यह स्कोर बना सकता हूं.' 


बता दें कि कोलकाता की तरफ से एरॉन फिंच ने दमदार अर्धशतक तो जड़ा ही वहीं श्रेयस अय्यर ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 85 रन की पारी खेल दी लेकिन इसके अलावा कोलकाता का एक भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया जिसके कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share