नई दिल्ली। आईपीएल की नई फ्रेंचाइजी लखनऊ ने अपनी टीम के नाम की घोषणा कर दी है. टीम अब लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम के साथ आईपीएल में खेलती नजर आएगी. अब तक क्रिकेटर के रोल में नजर आने वाले गौतम गंभीर आईपीएल 2022 में एक नई भूमिका में नजर आएंगे. इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने गौतम गंभीर को अपने साथ जोड़ा है. भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ मेंटोर की भूमिका में नजर आएंगे. ऐसे लखनऊ टीम के नाम लॉन्च पर गौतम गंभीर ने एक बड़ी बात कह दी है. गंभीर ने बताया कि वो लखनऊ टीम में किस तरह के खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं. गंभीर के मुताबिक युवा खिलाड़ी आईपीएल को भारतीय टीम में खेलने का जरिया न समझें. खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा प्रदर्शन करेगा तो एक दिन इंडिया के लिए भी खेलेगा.
ADVERTISEMENT
क्या बोले गौतम गंभीर
एक मीडिया हाउस से बात करते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि, मैं ऐसे खिलाड़ियों को टीम में नहीं चाहता जो लखनऊ के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर टीम इंडिया में जगह बनाने का सपना देख रहा हो. अगर कोई खिलाड़ी ऐसी सोच रखता है, तो ये फ्रेंचाइजी के साथ बेईमानी होगी. लेकिन अगर आप लखनऊ के लिए खेलेंगे और उसके लिए पूरी ईमानदारी के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आप टीम इंडिया तक पहुंच सकते हैं. गौतम गंभीर का मानना है, कि आईपीएल टीम इंडिया में जगह बनाने का मंच नहीं है बल्कि पूरी दुनिया को अपना टैलेंट दिखाने का मंच है. अगर आप लखनऊ के लिए खेलेंगे और उसके लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो आप टीम इंडिया तक पहुंच सकते हैं. गंभीर के मुताबिक, खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने पर ध्यान देना चाहिए.
लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जानी जाएगी टीम
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम से जानी जाएगी. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को टीम का मेंटोर बनाया है. एंडी फ्लावर लखनऊ के हेड कोच के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं. भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. साथ ही टीम ने दो और खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई भी लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. आईपीएल 2022 के लिए 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन होना है. जिसमें टीम और नए खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ेगी.
ADVERTISEMENT