IPL 2022: हर्षल पटेल ने KKR के खिलाफ किया करिश्‍मा, लगातार 2 मेडन ओवर डालकर लिए 2 विकेट

क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में हरियाणा से आने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से अपनी गेंदबाजी में चार चांद लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट के पटल पर छाते जा रहे हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

क्रिकेट के सबसे छोटे फ़ॉर्मेट में हरियाणा से आने वाले हर्षल पटेल (Harshal Patel) दिन दूनी रात चौगुनी रफ्तार से अपनी गेंदबाजी में चार चांद लगाकर वर्ल्ड क्रिकेट के पटल पर छाते जा रहे हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के 6वें मैच में हर्षल ने ऐसा कारनामा किया, जो आईपीएल के 15 सालों के इतिहास में सिर्फ दूसरी बार देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ जीत का खाता खोलने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के गेंदबाजों ने शुरू से ही हल्ला बोला. इसका नतीजा यह रहा कि उनकी पूरी टीम 128 रन ही बना सकी. 

 

दो ओवर मेडन डालने वाले बने दूसरे गेंदबाज 

टॉस हारने के बाद केकेआर की शुरुआत काफी खराब रही और महज 67 रन पर ही उसकी आधी टीम पवेलियन जा चुकी थी. जिसमें वेंकटेश (10), अजिंक्य रहाणे (9), श्रेयस अय्यर (13), नितीश राणा (10) जल्दी चलते बने. इसी बीच पारी के 12वें ओवर को मेडन डालते हुए हर्षल ने सैम बिलिंग्स (14 रन) तो उसके बाद पारी के 14वें ओवर में हर्षल ने आंद्रे रसेल को चलता करके केकेआर की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. इस तरह दो ओवर मेडन डालकर दो विकेट चटकाने वाले हर्षल आईपीएल इतिहास के दूसरे ऐसे गेंदबाज बने. इससे पहले आईपीएल इतिहास में बैंगलोर के ही जांबाज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने साल 2020 सीजन में दो ओवर मेडन डाले थे. जिसके बाद अब हर्षल पटेल ने यह कारनामा करके दिखाया है. 

 

128 पर सिमटा केकेआर 

वहीं मैच की बात करें तो बिलिंग्स और रसेल के पवेलियन जाने के बाद केकेआर की टीम बैंगलोर के गेंदबाजों का पूरे 20 ओवर भी सामना नहीं कर सकी और पूरी टीम 18.5 ओवर में ही 128 रन बनाकर सिमट गई. केकेआर के लिए सबसे अधिक 25 रन आंद्रे रसेल ही बना सके. जबकि गेंदबाजी में बैंगलोर के लिए चार विकेट वानिंदु हसरंगा और तीन विकेट डेब्यू करने वाले आकाश दीप जबकि दो विकेट हर्षल पर एक विकेट सिराज के नाम भी रहा. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share