IPL 2022 Points Table: KKR को फायदा, ऑरेंज कैप की दौड़ में तीसरे नंबर पर SRH का बल्लेबाज, जानें पर्पल- सिक्सर किंग का हाल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के मैच 47 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने सोमवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के मैच 47 में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सात विकेट से हरा दिया. 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 158 रन बनाए जिसमें नीतीश राणा और रिंकू सिंह ने नाबाद पारी खेली. राणा ने 37 गेंदों में 48 रन बनाए जबकि रिंकू ने 23 गेंदों में 42 रन बनाए. इससे पहले, राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 152 रन बनाए थे, जिसमें कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतक लगाया था. केकेआर के लिए टिम साउदी अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने चार ओवर में दो विकेट हासिल किए.

 

टीम   मैच   जीत   हार अंक नेट रन रेट 
गुजरात98116+0.377
लखनऊ 107314+0.397
राजस्थान 106412+0.340
हैदराबाद95510+0.471
बैंगलोर105510-0.558
दिल्ली 9458+0.587
कोलकाता 10468

+0.060

पंजाब9458-0.470
चेन्नई 9366

-0.407

मुंबई9182-0.836

 

ऑरेंज कैप, Orange Cap 2022/Highest Run Scorer in IPL 2022: बटलर का जलवा जारी

ऑरेंज कैप की बात करें तो राजस्‍थान रॉयल्‍स के जोस बटलर ने लगतार दूसरे मैच में शतक जड़ा और 10 मैचों में 588 रन के साथ काफी आगे निकल गए हैं. बटलर के बाद दूसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल हैं. राहुल ने दिल्ली के खिलाफ शानदार 77 रनों की शानदार पारी खेली और अब वह 10 मैचों में कुल 451 रन के साथ बटलर को टक्कर दे रहे हैं.

 

पर्पल कैप, Purple cap 2022/Purple cap 2022: चहल की चमक

राजस्‍थान रॉयल्‍स के युजवेंद्र चहल की हैट्रिक ने उन्हें इस रेस में 9 मैचों में 19 विकेटों के साथ सबसे आगे कर दिया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपने विकेटों के आंकड़े को 17 कर लिया है.

 

सिक्सर किंग (IPL 2022, Sixer King): बटलर का हल्ला बोल

सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी जोस बटलर यहां पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 36 छक्के लगाए हैं जबकि दूसरे नंबर पर पंजाब के लियाम लिविंगस्टोन हैं. वह अभी तक कुल 23 छक्के लगा चुके हैं. जबकि उनके पीछे आंद्रे रसेल 22 छक्कों के साथ लिस्ट में शामिल हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share