गुजरात टाइटंस (GT) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 एडिशन में 62 रनों के बड़े अंतर से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है. मैच में वैसे तो राशिद खान ने महफिल लूटी लेकिन लखनऊ का एक गेंदबाज ऐसा भी था जिसने अपनी दमदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के दम पर लाइमलाइट चुरा ली. गुजरात के लेग स्पिनर राशिद खान पहले ही अपनी गेंदबाजी के दम पर कमाल कर चुके थे और 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम कर लिया था. ऐसे में राशिद एक और विकेट की तलाश में थे लेकिन लखनऊ की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे आवेश खान को कुछ और ही मंजूर था. आवेश ने अंत में राशिद की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के जड़ दिए. एक छक्का उन्होंने डीप स्क्वॉयर लेग पर मारा तो वहीं दूसरा लॉन्ग ऑन पर. लेकिन इससे भी स्पेशल इस बल्लेबाज के लिए ये रहा कि, आवेश ने नंबर 11 पर आकर आईपीएल में अलग रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
ADVERTISEMENT
IPL का बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच एक लो स्कोरिंग मैच था लेकिन आवेश अलग ही रंग में नजर आए. आवेश भले ही 4 गेंद पर 12 रन ठोक कर पवेलियन लौट गए. लेकिन जब वो वापस जा रहे थे तब वो ऐसे बल्लेबाज थे जिनके नाम मैच में सबसे ज्यादा छक्के थे. ऐसे में आवेश ने अपने नाम एक बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड कर लिया. आवेश अब नंबर 11 पर आकर लगातार दो छक्के मारने वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. लखनऊ की तरफ से सिर्फ 3 छक्के लगे जिसमें एक डि कॉक और दो आवेश ने लगाए जबकि गुजरात की तरफ से एक छक्का लगा जो सिर्फ मिलर ने लगाया.
आवेश का किया जाए प्रमोशन
बता दें कि आवेश की बल्लेबाजी देख सोशल मीडिया पर अब कई यूजर्स ने ये तक कह दिया है कि लखनऊ को अब आवेश को ऊपर भेजना चाहिए. फैंस का कहना है कि आवेश का अब प्रमोशन होना चाहिए. आवेश ने अपनी पारी के दम पर भले ही धमाल मचा दिया हो लेकिन लखनऊ को टूर्नामेंट की चौथी हार नसीब हुई. ऐसे में ये टीम अब लगातार दमदार प्रदर्शन कर रही है. लेकिन टीम को अभी भी प्लेऑफ में जगह बनानी है.
केएल राहुल ने पोस्ट मैच के बाद कहा कि, टीम को किसी भी पिच पर 150 के नीचे रोकना बड़ी बात है और हमारे गेंदबाजों ने यहां बेहतरीन काम किया. पिच काफी अजीब थी. हमारे बल्लेबाजों ने आज हमें निराश किया. कुछ गलत शॉट का चयन और रन आउट हमारे खिलाफ गए. मुझे और डिकॉक को एक बढ़िया शुरुआत दिलानी थी लेकिन हम सफल नहीं रहे. ऐसा नहीं है कि हम पहले छह ओवरों में 60-70 रन बनाना चाह रहे थे. ऐसा नहीं है कि इस खेल के बारे में हम बहुत ज्यादा सोचेंगे. गलतियां तो होते रहती है लेकिन टीम में एक सकारात्मक ऊर्जा को बनाए रखना जरूरी है. राहुल ने आगे कहा कि, कई बार आपको एक रिमांडर की जरूरत होती है और इस हार से हमें वही मिला है. इससे हमें आगे बढ़ने में और फायदा पहुंचेगा.
ADVERTISEMENT