इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अगले सीजन के लिए खास प्लान बनाना शुरू कर दिया है. मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों को इंग्लैंड लेकर जाएगी. जहां खिलाड़ियों को अलग-अलग आधुनिक कैम्पों में ट्रेनिंग दी जाएगी. इस लिस्ट में अर्जुन तेंदुलकर समेत उन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. मुंबई इंडियंस का यह आधुनिक ट्रेनिंग तीन महीनों तक चलेगा. इस ट्रेनिंग में मुंबई इंडियंस अपने खिलाड़ियों को कई टॉप क्लब टीम के खिलाफ कम से कम 10 टी20 मैच खेलने का अवसर प्रदान करेगी. जो खिलाड़ी इंग्लैंड जा रहे हैं, उनको अभी से ही अगले साल के आईपीएल के लिए तैयार किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
आईपीएल के एक सूत्र ने बताया, ‘तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, रमनदीप सिंह, ऋतिक शौकीन जैसे कुछ खिलाड़ियों को यह मौका मिलेगा. जिन्हें कंडीशन से विपरीत परिस्थितियों में टॉप टी20 क्लब की टीम के खिलाफ खेलने का अनुभव मिलेगा.‘ ब्रिटेन में मौजूद अर्जुन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस भी इन खिलाड़ियों के साथ जुड़ सकते हैं.
जयवर्धने की होगी पैनी नजर
भारतीय खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रखने के लिए मुख्य कोच महेला जयवर्धने भी इंग्लैंड में मुंबई इंडियंस के सहयोगी स्टाफ के साथ मौजूद रहेंगे. सूत्र ने कहा कि भारत का घरेलू क्रिकेट खत्म हो चुका है. वहीं मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और इशान किशन इंटरनेशनल क्रिकेट में व्यस्त हैं. वहीं टीम के अन्य इंटरनेशनल खिलाड़ी भी अपनी प्रतिबद्धताओं में बिजी हैं. सूत्र ने कहा, “जिन खिलाड़ियों पर ध्यान देने की जरूरत है वे हमारे युवा खिलाड़ी हैं क्योंकि अगला घरेलू सीजन शुरू होने से पहले साढ़े तीन महीने तक उन्हें कोई मैच प्रैक्टिस नहीं मिलेगी.”
ब्रिटेन दौरे पर जाने वाले ये हो सकते हैं संभावित खिलाड़ी
तिलक वर्मा, कुमार कार्तिकेय, ऋतिक शौकीन, मयंक मारकंडेय, राहुल बुद्धि, रमनदीप सिंह, अनमोलप्रीत सिंह, बासिल थम्पी, मुरुगन अश्विन, आर्यन जुयाल, आकाश मेधवाल, अरशद खान, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस (विदेशी).