आईपीएल 2022 के एक मुकाबले के दौरान राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल व मोहम्मद सिराज के बीच तनातनी हो गई थी. पराग ने इस मामले में अब चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक बातचीत में बताया कि मुकाबले के दौरान क्या हुआ था और कैसे उनके बीच तल्खी आ गई थी. आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम फाइनल तक पहुंची थी. खिताबी मुकाबले में उसे गुजरात टाइटंस ने हराया था. इस टूर्नामेंट रियान पराग राजस्थान टीम का अहम हिस्सा थे.
ADVERTISEMENT
रियान पराग ने आईपीएल फाइनल के करीब एक सप्ताह बाद बताया कि आईपीएल 2021 के दौरान हर्षल पटेल ने उन्हें सेंड ऑफ (आउट करने के बाद इशारा करना) दिया था. ऐसे में आईपीएल 2022 में जब उन्होंने उनके एक ओवर में 18 रन मारे तो उन्होंने भी ऐसा ही किया. पराग ने गेमिंग स्ट्रीम रूटर से कहा, 'पिछले साल हर्षल पटेल ने आरसीबी की ओर से खेलते हुए मुझे आउट किया था. मैं पवेलियन जा रहा था. तब उन्होंने हाथ से पवेलियन की तरफ जाने का इशारा किया. मैंने वह इशारा मैदान में नहीं देखा. जब मैं होटल पहुंचा तब मैंने यह देखा. यह बात मेरे दिमाग में रह गई.'
पराग ने आगे कहा, 'अब जब मैंने उन्होंने आखिरी ओवर में रन मारे तो हाथ से वैसा ही इशारा किया. मैंने कहा कुछ नहीं. न ही मैंने गाली दी. लेकिन तब सिराज ने मुझे बुलाया. हर्षल ने कुछ नहीं कहा.'
सिराज बीच में कूदे!
20 साल के इस खिलाड़ी ने बताया कि सिराज ने मामले को बढ़ाने का काम किया. साथ ही उनका मानना है कि मैच के बाद हर्षल का हाथ नहीं मिलाना नासमझी भरा कदम था. उन्होंने कहा, 'जब पारी समाप्त हो गई तब सिराज ने बुलाया और कहा कि यहां आओ, यहां आओ. तुम बच्चे हो, बच्चे की तरह ही रहो. मैंने कहा कि भैया मैं आपको कुछ नहीं कह रहा हूं. तब तब दोनों टीमों के खिलाड़ी आ चुके थे और मामला खत्म हो गया. बाद में हर्षल ने मुझसे हाथ नहीं मिलाया जो कि मुझे नासमझी भरा लगा.'
फील्डिंग से चर्चा में रहे पराग
असम के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले रियान पराग बल्ले से तो इस सीजन ज्यादा कुछ नहीं कर पाए लेकिन फील्डिंग से उन्होंने कमाल किया. उन्होंने बाउंड्री पर जबरदस्त फील्डिंग की और टीम के लिए काफी रन बचाए. कई मैचों में पराग ने अहम कैच लिए. उन्होंने 17 मैच में 183 रन बनाए. उन्हें राजस्थान ने 3.80 करोड़ रुपये में ऑक्शन में लिया था.
ADVERTISEMENT