MIvsCSK: टीम इंडिया से हुआ बाहर, चोट के चलते अधूरा छूटा आईपीएल 2022, धोनी की टीम में आते ही ठोकी सबसे तेज फिफ्टी

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आईपीएल 2023 में अपने पहले ही मुकाबले में धमाका कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने आईपीएल 2023 में अपने पहले ही मुकाबले में धमाका कर दिया. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ महज 19 गेंद के पचासा कूट दिया. अजिंक्य रहाणे ने इसके जरिए आईपीएल 2023 की सबसे तेज फिफ्टी ठोकी. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई. इस मामले में सुरेश रैना ही उनसे आगे रहे जिन्होंने 16 गेंद में फिफ्टी बनाई थी. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2014 आईपीएल में ऐसा किया था. रहाणे के अलावा मोईन अली ने भी सीएसके के लिए आईपीएल में 19 गेंद में फिफ्टी लगा रखी है. उन्होंने 2022 में ऐसा किया था.

 

रहाणे ने अपने अर्धशतक के दौरान छह चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने आईपीएल में तीन साल बाद 50 रन पूरे किए हैं. इससे पहले उन्होंने आईपीएल 2020 में अर्धशतक बनाया था. वे 27 गेंद में सात चौकों व तीन छक्कों से 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनके दमदार खेल के चलते चेन्नई की टीम आठवें ओवर में 82 रन तक पहुंच गई. रहाणे पिछले कुछ समय से करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. खराब फॉर्म के चलते उन्हें भारत की टेस्ट टीम से बाहर किया जा चुका है. साथ ही आईपीएल में भी उनका हाल बुरा है. वे चोट की वजह से आईपीएल 2022 पूरा नहीं खेल पाए थे. तब वे केकेआर में थे. 

 

आईपीएल 2023 से पहले केकेआर ने उन्हें रिलीज कर दिया था. बाद में ऑक्शन के दौरान चेन्नई ने उन्हें 50 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था. यह इकलौती टीम थी जिसने उन पर दांव लगाया था.

 

रहाणे ने कैसे की बैटिंग

 

रहाणे तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने अपनी पहली बाउंड्री छक्के के जरिए बटोरी और जेसन बहरनडॉर्फ को छक्का लगाया. गेंद डीप फाइन लेग के ऊपर से गई और दर्शकों में जाकर गिरी. इसके बाद अरशद खान के ओवर में रहाणे ने तबाही मचा दी. उन्होंने इस ओवर में 23 रन बटोरे. पहली गेंद पर छक्का ठोका. फिर मैदान के अलग-अलग कोनों में चार चौके उड़ाए. कैमरन ग्रीन की गेंद पर उन्होंने अपना तीसरा छक्का लगाया. पीयूष चावला को लगातार दो चौके लगाकर उन्होंने आईपीएल पचासा पूरा किया. सीएसके के लिए पहले ही मैच में 50 रन पूरे किए. यह आईपीएल में उनकी छठी फ्रेंचाइज है. वे इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट, कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें

Dhoni Review System: सूर्यकुमार यादव को धोनी ने फिरकी में फंसाया, अंपायर ने नहीं दिया आउट तो DRS लेकर भेजा पवेलियन
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ जिस गेंदबाज पर बरसे थे धोनी, उसने रोहित को क्लीन बोल्ड कर दिया करारा जवाब, VIDEO
IPL 2023: रवींद्र जडेजा ने लपका बुलेट ट्रेन की रफ्तार से आया कैच, अंपायर डर से गिरा, देखिए Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share