बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका, केन विलियमसन IPL 2023 से हुए बाहर, CSK के खिलाफ मैच में घुटने में लगी थी चोट

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. लेकिन शनिवार की सुबह टीम को बेहद बुरी खबर मिली जब टीम के सीनियर स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन की चोट पर अपडेट आई. गुजरात के लिए मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालने वाले केने विलियमसन पूरे आईपीएल 2023 सीजन से बाहर हो चुके हैं. चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में हवा में कैच पकड़ने के चक्कर में वो अपना घुटना चोटिल कर बैठे थे. इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया जहां ये पता चला कि उनका मैदान पर वापस आना बेहद मुश्किल है.
 

 

 

विलियमसन को कल के मुकाबले में कैच लेने के दौरान घुटने में चोट लगी जिसके बाद न तो वो आगे टीम के लिए फील्डिंग और न ही बैटिंग कर पाए. उनकी जगह टीम ने इम्पैक्टर प्लेयर का इस्तेमाल किया और साई सुदर्शन को बल्लेबाजी के लिए भेजा. विलियमसन गुजरात के मीडिल ऑर्डर के लिए एक अहम बल्लेबाज हैं. 

 

ऐसे घायल हुए केन


चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान, गुजरात की तरफ से 12वां ओवर फेंकने जोशुआ लिटिल आए थे. उनके ओवर की तीसरी गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ ने मिडविकेट की तरफ बड़ा शार्ट खेला था. बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे, केन विलियमसन ने हवा में उछलते हुए शानदार तरीके से कैच लपका. लेकिन गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोकने के चक्कर में उनका बैलेंस बिगड़ गया और इसी दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया. उनके दाहिने घुटने में चोट लगी है.

 

मैदान पर गिरते ही केन दर्द से कराह उठे. कमेंट्री पैनल ने भी कह दिया था कि केन की ये चोट काफी खतरनाक लग रही है. इसके बाद फिजियो मैदान पर आए और केन की चोट का जायजा लिया जिसके बाद उन्हें कंधे के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: आगे के मैचों से बाहर हो सकते हैं धोनी? कीपिंग के दौरान लगी चोट, दर्द से कराह उठा कप्तान

IPL 2023: मैच जिताऊ पारी खेलने वाले गिल से खुश नहीं दिखे पंड्या, कहा- इम्पैक्ट प्लेयर नियम ने सिरदर्द...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share