'धमाका हुई गवा', विराट कोहली ने फोन पर देखी अपनी बल्लेबाजी पर भोजपुरी कमेंट्री, दिया मजेदार रिएक्शन, VIDEO

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन में विराट कोहली धांसू फॉर्म में हैं. 34 साल का ये बल्लेबाज अब तक 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुका है. विराट ने 4 पारी में कुल 214 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंद पर 50 रन ठोके थे. विराट ने ये कारनामा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया और इस तरह बैंगलोर ये मुकाबला 23 रन से जीत गया. आरसीबी ने 16वें एडिशन की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर 8 विकेट से जीत हासिल कर दर्ज की थी. लेकिन अगले दो मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें एडिशन में विराट कोहली धांसू फॉर्म में हैं. 34 साल का ये बल्लेबाज अब तक 4 मैचों में 3 अर्धशतक लगा चुका है. विराट ने 4 पारी में कुल 214 रन बनाए हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पूर्व कप्तान ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 34 गेंद पर 50 रन ठोके थे. विराट ने ये कारनामा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया और इस तरह बैंगलोर ये मुकाबला 23 रन से जीत गया. आरसीबी ने 16वें एडिशन की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर 8 विकेट से जीत हासिल कर दर्ज की थी. लेकिन अगले दो मुकाबलों में टीम को हार झेलनी पड़ी.

 

 

 

फैंस को खूब भा रही है भोजपुरी कमेंट्री


आईपीएल के इस एडिशन में फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है क्योंकि सभी को अलग अलग भाषाओं में कमेंट्री सुनने को मिल रही है. इसमें सबसे ज्यादा चर्चे भोजपुरी के हैं. ज्यादातर फैंस अब भोजपुरी में ही कमेंट्री सुन रहे हैं. ऐसे में अब विराट कोहली तक भी ये कमेंट्री पहुंच चुकी है.  विराट ने भी कमेंट्री सुनी जिसके बाद उनका मजेदार रिएक्शन अब खूब वायरल हो रहा है. विराट इस कमेंट्री को सुन खूब हंसे. विराट ने इस दौरान भोजपुरी के कई शब्द भी दोहराए.

 

विराट का वीडियो वायरल


बता दें कि विराट कोहली के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेहद खराब रहा था. लेकिन इस बार विराट अलग रूप में नजर आ रहे हैं. पहले मुकाबले में ही विराट ने 49 गेंद पर नाबाद 82 रन ठोके थे. लेकिन अगले मुकाबले में विराट 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि तीसरे मैच में विराट वापस अपनी लय में आ गए. विराट ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 44 गेंद पर 61 रन ठोके. जबकि पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया. विराट अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं.

 

ये भी पढ़ें:

लगातार 5 हार के बाद रिकी पोंटिंग पर भड़के वीरेंद्र सहवाग, कहा- जीत पर क्रेडिट लिया अब हार पर...

Arjun Tendulkar IPL Debut: 2 साल बैठने के बाद मुंबई इंडियंस में मिला खेलने का मौका, नेहरा की वजह से बढ़ी थी 10 लाख रुपये कीमत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share