मुझे कभी सॉरी मत कहना...गांगुली के सामने रिकी पोंटिंग ने इस भारतीय क्रिकेटर से कह दी बड़ी बात

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को इस साल के एडिशन की मजबूत टीमों में से एक कहा जा रहा था. लेकिन टीम अब तक एक मुकाबला भी जीत नहीं पाई है. दिल्ली ने अपने शुरुआती पांचों मैच गंवा दिए हैं. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर की टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है. अकेले वॉर्नर ही रन बना रहे हैं और उनके अलावा और कोई खास नहीं कर पा रहा है.  अब तक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच गंवा चुकी है. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को इस साल के एडिशन की मजबूत टीमों में से एक कहा जा रहा था. लेकिन टीम अब तक एक मुकाबला भी जीत नहीं पाई है. दिल्ली ने अपने शुरुआती पांचों मैच गंवा दिए हैं. ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर की टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है. अकेले वॉर्नर ही रन बना रहे हैं और उनके अलावा और कोई खास नहीं कर पा रहा है.  अब तक टीम लखनऊ सुपर जायंट्स, राजस्थान रॉयल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच गंवा चुकी है. टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.

 

एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है दिल्ली

 

दिल्ली की सबसे बड़ी दिक्कत यही है कि, टीम का एक भी मुकाबला अब तक करीब नहीं आ पाया है. अब तक टीम ने बड़े अंतर से मैच गंवाए हैं जिसके चलते टीम का नेट रन रेट -1.4 हो चुका है. ऐसे में टीम के पास अभी भी प्लेऑफ्स में पहुंचने का मौका है. हालांकि इन सबके बीच टीम के हेड कोच रिकी पोंटिंग टीम के माहौल को अच्छा बनाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन जब पोंटिंग से एक भारतीय क्रिकेटर ने सॉरी कहा तो वो भड़क गए. इसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा. 

 

 

 

पोंटिंग का स्पीच वायरल

 

आरसीबी के खिलाफ मिली हार के बाद, पोंटिंग ने कहा कि, काफी बेहतरीन गेंदबाजी थी. उन्होंने शुरुआत में हमें चैलेंज किया. लेकिन हमने अच्छी वापसी दिखाई. कुलदीप तुम कहां हो दोस्त? पिछले मुकाबले में तुम निराश थे? तुमने मुझे मैच के अंत में सॉरी भी कहा था. लेकिन तुम मुझे आज के बाद कभी क्रिकेट मैदान पर सॉरी मत कहना. मैं चाहता हूं कि तुम धांसू वापसी करो. बता दें कि सौरव गांगुली की मौजूदगी में रिंकी पोंटिंग ने ये बात कही.

 

बता दें कि कुलदीप ने अब तक इस सीजन के 5 मुकाबलों में कुल 4 विकेट लिए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ कुलदीप को दो ओवरों में कुल 23 रन पड़े थे. लेकिन आरसीबी के खिलाफ इस गेंदबाज ने 4 ओवर फेंके और दो विकेट अपने नाम किए.

 

पोंटिंग ने टीम की फील्डिंग को लेकर कहा कि, ठीक थी, लेकिन इसे और बेहतर करने की जरूरत है. अगली बार जब हम मैदान पर उतरेंगे तब मैं चाहता हूं कि आप इसे अच्छे से शानदार बनाओ. खुद पर मेहनत करो और जोर डालो. हमें एक ग्रुप में काम करना होगा.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: KKR की हार के बाद गेंदबाजों पर खूब बरसे नीतीश राणा, कहा- 1-2 मैच तो ठीक लेकिन अब समय आ गया...

IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने बीच मैच में संजू सैमसन को किया स्लेज, राजस्थान के कप्तान ने इस अंदाज में दिया जवाब, VIDEO


 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share