IPL 2023: 5 छक्के लगाने के बाद सामने आया रिंकू सिंह और विराट कोहली का कनेक्शन, फैंस बोले- 18 में 48 मुमकिन है

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ वो कमाल दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया है. राशिद खान की हैट्रिक ने गुजरात को एक समय मैच पर कब्जा करवा दिया था. लेकिन इसके बाद रिंकू सिंह ने ऐसा मैच पलटा कि देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. फाइनल ओवर में रिंकू ने अपने ही दोस्त यश दयाल के ओवर में 5 छक्के लगा कोलकाता को लगातार दूसरी जीत दिला दी. रिंकू की इस पारी के बाद हर जगह अब उनकी चर्चा हो रही है. लेकिन इन सबके बीच अब उनकी  पारी की तुलना विराट कोहली की पारी के साथ की जा रही है जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने रविवार को गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ वो कमाल दिखाया जो अब तक कोई नहीं कर पाया है. राशिद खान की हैट्रिक ने गुजरात को एक समय मैच पर कब्जा करवा दिया था. लेकिन इसके बाद रिंकू सिंह ने ऐसा मैच पलटा कि देखने वालों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ. फाइनल ओवर में रिंकू ने अपने ही दोस्त यश दयाल के ओवर में 5 छक्के लगा कोलकाता को लगातार दूसरी जीत दिला दी. रिंकू की इस पारी के बाद हर जगह अब उनकी चर्चा हो रही है. लेकिन इन सबके बीच अब उनकी  पारी की तुलना विराट कोहली की पारी के साथ की जा रही है जो उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेली थी.

 

फैंस को याद आया भारत-पाक का मुकाबला


वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा की साझेदारी को अल्जारी जोसेफ ने तोड़ा. इसके बाद राशिद ने आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को पवेलियन भेज हैट्रिक अपने नाम कर ली. पूरा मैच गुजरात के पाले में था लेकिन रिंकू की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली. ऐसे में अब इस पारी की तुलना विराट कोहली के पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी से की जा रही है.

 

विराट के बाद रिंकू का बवाल


दरअसल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया को जीत के लिए 18 गेंद पर 48 रन बनाने थे. कोहली ने इसके बाद तीन चौके और तीन छक्के लगाए थे. और इस तरह भारत ये मुकाबला 4 विकेट से जीत गया था. विराट ने 53 गेंद  पर 82 रन की पारी खेली थी. ऐसे में केकेआर को भी 18 गेंद पर 48 रन चाहिए थे और फिर रिंकू ने एक ही ओवर में 5 छक्के बरसा दिए.

 

रिंकू ने गुजरात के खिलाफ यादगार पारी खेलने के बाद कहा, ‘मुझे यकीन था कि मैं यह कर सकता हूं. पिछले साल मैं लखनऊ में ऐसी ही स्थिति में था. विश्वास तब भी था. मैं ज्यादा सोच नहीं रहा था बस एक के बाद एक शॉट लगाते चला गया. मेरे पिता ने बहुत संघर्ष किया, मैं एक किसान परिवार से आता हूं. हर गेंद जो मैंने मैदान से बाहर मारी वह उन लोगों को समर्पित थी जिन्होंने मेरे लिए इतना बलिदान दिया.’

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: जिस गेंदबाज को पड़े लगातार 5 छक्के, उसने दो दिन पहले ही रिंकू सिंह को बता दिया था सबसे बड़ा खिलाड़ी, चैट वायरल

IPL 2023: रिंकू सिंह के कमाल के बाद दूसरे पायदान पर पहुंची KKR, हर टीम के पाले में आ चुकी है जीत, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share