Brian Lara : कोहली के शतक से घरेलू मैदान में 7 में 6 मैच हारी हैदराबाद, कोच ब्रायन लारा का घूमा दिमाग, कहा - समझ नहीं आ रहा कि...

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Century) का बल्ला आखिरकार चार साल बाद आईपीएल के मंच पर जमकर चला और शतक से कहर बरपा डाला.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli Century) का बल्ला आखिरकार चार साल बाद आईपीएल के मंच पर जमकर चला और शतक से कहर बरपा डाला. आरसीबी की टीम 18 मई को हैदराबाद के खिलाफ करो या मरो का मुकाबला खेल रही थी. जिसमें हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने बल्ले से 104 रनों की दमदार पारी खेली तो लग रहा था कि कहीं आरसीबी मैच हार ना जाए. लेकिन कोहली ने भी माकूल जवाब दिया और 63 गेंद में 100 रन की पारी खेलते हुए हैदराबाद को उसके घर में खेले जाने वाले 7वें मैच में 6वीं हार का स्वाद चखा डाला. जिससे हैदराबाद के कोच ब्रायन लारा काफी हैरान हैं और उन्हें कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.

 

हैदराबाद की घर में मिली 6वीं बार 


हैदराबाद की टीम को इस आईपीएल सीजन घर में खेले जाने वाले सात मुकाबलों में 6 मैच में हार मिली. जबकि सिर्फ एक ही मैच वह घर में जीत सके. इस पर लारा ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेस में कहा, "ये बता पाना बहुत मुश्किल है कि हमारी टीम अपने घरेलू मैदान में कैसे सात में छह मैच हार गई है. कुछ समझ नहीं आ रहा है. हमें टीम से ऐसी उम्मीद नहीं थी कि घर पर सिर्फ एक ही मैच जीत सकेंगे. लेकिन ऐसा ही हुआ है और इसे स्वीकारना होगा."

 

कोहली और फाफ वर्ल्ड क्लास 


वहीं लारा ने आगे विराट कोहली की पारी के बारे में कहा, "विराट कोहली ने पूरे आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक की सबसे बेस्ट पारी हमारे खिलाफ खेली है. हमारे खिलाड़ियों ने उन्हें रोकने का पूरा प्रयास किया. कोहली के साथ फाफ भी बेहतरीन फॉर्म में हैं. उसके पास ऑरेंज कैप है. इसलिए हमारा सामना दो वर्ल्ड क्लास बैट्समैन के साथ था. जिनसे पार नहीं पा सके लेकिन खिलाड़ी का प्रयास अच्छा था."

 

सिर्फ 4 मैच जीत सकी हैदेराबाद 


हैदराबाद टीम की बात करें तो इस सीजन उनके लिए एक बुरे सपने की तरह रहा है. हैदराबाद की टीम 13 मैचों में कुल 9 मैच हार चुकी है. जिसमें 6 मैच वह अपने घरेलू मैदान में हारी है. यही कारण है कि उनकी टीम सिर्फ चार जीत से अंकतालिका में सबसे निचले 10वें पायदान पर चल रही है. हैदराबाद अब अपना अंतिम लीग मुकबला मुंबई के खिलाफ उसके घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेलेगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Virat Kohli: शतक के बाद विराट कोहली को आई पत्नी की याद, Video कॉल पर की बात, अनुष्का ने कहा - पटाखा...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share