IPL 2023 Awards: किसे मिली ऑरेंज कैप तो कौन बना MVP, 9वें नंबर वाली टीम को मिला फेयरप्ले अवॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स साल 2023 की चैंपियन बन गई. लेकिन इस बीच कई खिलाड़ी और थे जिन्होंने अलग अलग आईपीएल अवॉर्ड्स पर कब्जा जमाया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2023 (IPL 2023) फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब पर कब्जा कर लिया. धोनी एंड कंपनी की बॉलिंग भले ही बेकार रही हो लेकिन बल्लेबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी और आखिरी की दो गेंद पर 10 रन ठोक जडेजा ने टीम को चैंपियन बना दिया. जडेजा ने 5वीं गेंद पर छक्का जड़ा और फिर आखिरी गेंद पर चौका जड़ टीम को विजयी बना दिया. 1 बजकर 35 मिनट पर चेन्नई की टीम चैंपियन बनी. हालांकि टूर्नामेंट खत्म होने के बाद अब सभी की नजरें अवॉर्ड्स पर हैं. कि आखिर किस खिलाड़ी को कौन सा अवॉर्ड मिला और किस टीम ने फेयरप्ले अवॉर्ड जीता.

 

IPL अवॉर्ड्स

 

शुभमन गिल ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया. इस बल्लेबाज ने आरसीबी के फाफ डुप्लेसी को 160 रन से पीछे छोड़ा और कुल 890 रन अपने नाम किए. वहीं गिल अब टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन चुके हैं जिन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने साल 2016 में 973 रन ठोके थे.

 

पर्पल कैप की रेस में वैसे तो गुजरात के ही गेंदबाज थे लेकिन अंत में स्विंग के सरताज मोहम्मद शमी ने बाजी मार ली. शमी ने कुल 28 विकेट अपने नाम किए. जबकि मोहित और राशिद खान के पाले में कुल 27 विकेट आए.

 

MVP अवॉर्ड की बात करें तो ये शुभमन गिल ने जीता. शुभमन ने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ा. इस लिस्ट में राशिद खान भी थे. लेकिन शुभमन ने इस सीजन ऐसा धमाकेदार प्रदर्शन किया है कि बड़े बड़े खिलाड़ी उनसे पीछे रह गए.

 

दिल्ली कैपिटल्स की टीम भले ही आईपीएल 2023 सीजन में कुछ खास नहीं कर पाई हो और टीम 9वें पायदान पर रही हो. लेकिन इन सबके बीच टीम ने फेयरप्ले अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स को मात देकर ये कमाल किया.

 

इमर्जिंग प्लेयर की बात करें तो इस अवॉर्ड पर यशस्वी जायसवाल ने कब्जा किया. जायसवाल ने टूर्नामेंट में कुल 625 रन ठोके. इसमें उनके नाम एक शतक भी है. वहीं उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक भी बनाया.

 

अवॉर्ड विजेता की पूरी लिस्ट

 

चैंपियन- चेन्नई सुपर किंग्स
ऑरेंज कैप- शुभमन गिल
पर्पल कैप- मोहम्मद शमी
मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर- शुभमन गिल
फेयरप्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स
सुपर स्ट्राईकर- ग्लेन मैक्सवेल
सबसे ज्यादा चौके- शुभमन गिल
कैच ऑफ द सीजन- राशिद खान
पिच और ग्राउंड- ईडन गार्डन्स- वानखेड़े स्टेडियम

 

ये भी पढ़ें:

MS Dhoni ने IPL 2023 जीतने के बाद संन्यास के सवाल पर किया धमाका, बोले- रिटायर होने का यह बेस्ट टाइम...

Hardik Pandya : IPL 2023 फाइनल में CSK से हार के बाद हार्दिक पंड्या ने जीता दिल, कहा - धोनी से हारना भी...

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share