IPL 2023 Final: मैच के हीरो रवींद्र जडेजा को धोनी ने गोद में उठाया, चेन्नई के खिलाड़ियों ने इस अंदाज में मनाया जश्न, VIDEO

चेन्नई सुपर किंग्स को जैसे ही रवींद्र जडेजा ने चैंपियन बनाया धोनी ने उन्हें अपनी गोद में उठा लिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 5वीं बार आईपीएल (IPL) चैंपियन बनाने वाले रवींद्र जडेजा ने मैच के बाद धोनी को गले लगा लिया. वहीं धोनी ने भी मैच के हीरो जडेजा को अपनी गोद में उठा लिया. आखिरी 2 गेंदों पर टीम को जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी और जडेजा ने चेन्नई के लिए इतिहास रच दिया. सीनियर ऑलराउंडर ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि वो क्यों भारत के सबसे बड़े ऑलराउंडर हैं. जडेजा ने मोहित शर्मा की गेंद पर चौका जड़ टीम को जीत दिला दी.

 

 

 

धोनी ने गोद में उठाया


धोनी और जडेजा का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जडेजा को गोद में उठाने वाली धोनी की फोटो भी फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है. कहा जा रहा था कि धोनी और जडेजा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है लेकिन इस तस्वीर ने अब सबकुछ साफ कर दिया है.

 

जडेजा- धोनी के बीच विवाद आया था सामने


दिल्ली के खिलाफ मुकाबले के बाद ये देखा गया था कि धोनी जडेजा को कुछ समझा रहे हैं. और इस दौरान जडेजा भी धोनी से बहस करते नजर आए थे. इसके बाद जडेजा ने कर्मा ट्वीट भी किया था जो फैंस के बीच गलत मैसेज के तौर पर गया था. लेकिन फाइनल में जीत दिलाने और गले लगाने के बाद इन दोनों ने अब सारी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है. जडेजा को चेन्नई ने 16 करोड़ रुपए में आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में रिटने किया था.

 

इस तरह चेन्नई ने किया लक्ष्य का पीछा


मैच की बात करें तो चेन्नई को 15 ओवरों में 171 रन का टारगेट मिला था. गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे ने टीम के लिए धांसू शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 6.3 ओवरों में 74 रन जोड़े थे. कॉनवे ने 25 गेंद पर 47 रन ठोके. इसके बाद क्रीज पर शिवम दुबे आए और उन्होंने 21 गेंद पर 32 रन ठोके. धोनी हालांकि यहां खाता नहीं खोल पाए और 0 पर पवेलियन लौट गए. रहाणे ने कमाल किया और 13 गेंद पर 27 रन बनाए. लेकिन 6 गेंद पर 15 रन ठोक जडेजा ने चेन्नई को चैंपियन बना दिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Final: जिसे पिच से वापस बुला लिया गया, आउट होने की दुआ करने लगे फैंस, वो फाइनल में कैसे बन गया बाहुबली

चेन्नई सुपर किंग्स पांचवीं बार आईपीएल चैंपियन, 3 दिन चले फाइनल में रवींद्र जडेजा ने आखिरी 2 गेंद में 10 रन कूटकर गुजरात टाइटंस से छीनी जीत

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share