आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाड़ी कोलकाता में कैंप में तैयारी कर रहे हैं. इस दौरान जहां पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने बैटिंग से प्रभावित किया तो इशांत शर्मा बेरंग दिखे. वहीं दौरान मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान बाएं हाथ की अंगुली पर प्रोटेक्टिव कास्ट लगाए हुए दिखे. उनकी अंगुली में फ्रेक्चर है जिससे वे ईरानी कप से बाहर हो गए. वे शेष भारत टीम में शामिल होने वाले थे. ईरानी कप मुकाबला 1 मार्च से ग्वालियर में खेला जाएगा. सरफराज ने रविवार (26 फरवरी) को ईडन गार्डन्स में अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं लिया. चोट के कारण सरफराज ने अपनी अंगुली पर फाइबर का सुरक्षात्मक कास्ट पहन रखा था और उन्होंने बल्लेबाजी या फील्डिंग नहीं की. वह हालांकि एनर्जी ड्रिंक देकर टीम के अपने साथियों की मदद कर रहे थे.
ADVERTISEMENT
सरफराज के मुंबई की टीम के साथी पृथ्वी शॉ ने अभ्यास मैच के दौरान आक्रामक रवैया अपनाया. टीम के मेंटॉर और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट सौरव गांगुली व सहायक कोच प्रवीण आमरे की मौजूदगी में मैदान में चारों तरफ शॉट खेले. पृथ्वी हालांकि बल्लेबाजी सत्र के बाद मैदान से चले गए और सीधे बेंगलुरु जाने के लिए हवाई अड्डा गए. उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में शिविर में हिस्सा लेना है. भारतीय टीम से बाहर और चोट के कारण बामुश्किल घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अनुभवी इशांत शर्मा अभ्यास मैच के दौरान लय में नहीं दिखे. उन्होंने अभ्यास मैच में दोनों टीम की ओर से गेंदबाजी की.
इशांत की स्पीड गिरी, वजन बढ़ा
मौजूदा सीजन में सिर्फ एक रणजी मुकाबला खेलने वाले इशांत मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाकी सत्र से बाहर हो गए थे. उनका वजन भी कुछ बढ़ा हुआ दिखा. उन्होंने गेंदबाजी के बीच में राष्ट्रीय और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अपने पूर्व साथी गांगुली से लंबी चर्चा की. बल्लेबाजों ने इशांत की गेंदबाजी का आसानी से सामना किया. आईपीएल की शुरुआत में अब लगभग एक महीने का समय बचा है और ऐसे में इशांत को मैच फिट होने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. उनकी गेंदबाजी की गति में कमी भी चिंता का विषय है. कम जाने पहचाने खिलाड़ियों में बंगाल के अभिषेक पोरेल ने बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता से प्रभावित किया.
ये भी पढ़ें
क्रिकेट का हैरतअंगेज आखिरी ओवर, जीत के लिए बनाने थे 4 रन, 6 गेंद में गिर गए 5 विकेट, देखिए Video
आर अश्विन का बैजबॉल पर बड़ा बयान, कहा- पिच की इज्जत करो, हर गेंद अटैक करोगे तो लड़खड़ा जाओगे