IPL 2023 : ट्रायल में तहलका मचाकर दिल्ली कैपिटल्स में आया, अब ऋषभ पंत की जगह लेगा ये 20 साल का धुरंधर!

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है. सभी फ्रेंचाइजी अपने चोटिल और टूर्नामेंट से बाहर हो चुके खिलाड़ियों की जगह भरने के काम में व्यस्त हैं. इसी बीच स्पोर्ट्स तक को जानकारी मिली है कि दिल्ली की टीम में आईपीएल से बाहर होने वाले ऋषभ पंत की जगह 20 साल के युवा लेफ्ट हैंड बल्लेबाज अभिषेक पोरेल कीपिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.

 

स्पोर्ट्स तक को जानकारी देते हुए एक सूत्र ने कहा, "देखिए ऋषभ पंत हमारे साथ नहीं हैं तो हम उनकी जगह अभिषेक पोरेल को विकेटकीपिंग के पहले विकल्प के तौरपर देख रहे हैं. जबकि दूसरा विकल्प हमारे लिए सरफराज खान होंगे. हम टूर्नामेंट के दौरान इन दोनों विकेटकीपर का इस्तेमाल करेंगे."

 

पोरेल दिल्ली से कैसे जुड़े 


अभिषेक पोरेल नीलामी के जरिए दिल्ली से नहीं जुड़े हैं. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी में अपना कैंप लगाया था. जिसमें ट्रायल के दौरान अभिषेक पोरेल को दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से जोड़ा था. इसके बाद पोरेल ने दिल्ली की प्रैक्टिस के दौरान भी काफी प्रभावित किया है. यही कारण है कि उन्हें ऋषभ पंत के पहले विकल्प के तौरपर देखा जा रहा है.

 

बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं पोरेल 


अभिषेक पोरेल बंगाल की टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हैं और उनका घरेलू क्रिकेट करियर अभी शुरू ही हुआ है. अभिषेक बंगाल से अभी तक 16 फर्स्ट क्लास मैचों में जहां 695 रन बना चुके हैं. वहीं तीन लिस्ट ए मैचों में उनके नाम 54 तो तीन टी20 मैचों में उनके नाम सिर्फ 22 रन ही शामिल हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल के मंच पर अभिषेक कैसे अपना नाम बनाते हैं.

 

दिल्ली कैपिटल स्क्वाड: - डेविड वॉर्नर (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया , मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीन दुबे, लुंगी एनगिडी, विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल साल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, राइली रूसो और अभिषेक पोरेल.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स का बढ़ा सिरदर्द, इंजेक्शन लेकर खेल रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, बॉलिंग से करेगा परहेज

राशिद खान का हैरतअंगेज कारनामा! T20I में बिना बाउंड्री दिए फेंक दी लगातार 105 गेंद

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share