IPL 2023 Final Closing Ceremony : आईपीएल फाइनल क्लोजिंग सेरेमनी में कौन-कौन से सिंगर अपने गानों से बांधेंगे समा, BCCI ने दी बड़ी अपडेट

28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल 2023 फाइनल को यादगार बनाने के लिए बीसीसीआई ने डिवाइन और किंग सिंगर को बुलाया है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को खेला जाएगा. इस मैच के लिए जहां चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही फाइनल में एंट्री कर ली है. वहीं 26 मई को होने वाले क्वालिफायर-2 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस और मुंबई इडियंस के बीच जो भी टीम बाजी मारेगी. वह खिताबी मैच में जगह बनाएगी. इसी बीच बीसीसीआई ने भी आईपीएल फाइनल को यादगार बनाने के लिए अपना प्लान बना लिया है और कौन-कौन से सिंगर फाइनल मैच में समा बांधेंगे. उनके कार्यक्राम की जानकारी भी दे डाली है.

 

किंग और नुक्लिया बांधेंगे समा 


आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी के लिए बीसीसीआई ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाईट पर ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि किंग और नुक्लिया अपने गानों से समा बांधते हुए नजर आएंगे. 43 साल के नुक्लिया का असली नाम उदयन सागर है. वह इलेक्ट्रोनिक म्यूजिक कम्पोजर हैं. किंग और नुक्लिया का शो आईपीएल फाइनल मैच की शुरुआत से पहले शाम को 6 बजे से होगा जो म्यूजिक से फैंस का दिल जीतते हुए नजर आएंगे. जबकि एक पारी के बाद मिड इनिंग में डिवाइन और जोनिथा गांधी परफॉर्म करते नजर आएंगे. 

 

 

 

लाइट शो की भी तैयारी जारी 


आईपीएल 2023 फाइनल के लिए इस बार फैंस को एक बेहतरीन लाइट शो भी देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट सामने आई है कि अहमदाबाद के मैदान में 28 मई को होने वाले फाइनल के लिए लाइटिंग शो की तैयारी भी चल रही है. जिससे फैंस को फाइनल मुकाबले के दौरान भरपूर मनोरंजन मिलने वाला है. वहीं इस बार महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स जहां 5वीं बार आईपीएल खिताब पर कब्ज़ा जमाने के लिए मैदान में उतरेगी. जबकि मुंबई और गुजरात को क्वालिफायर-2 का मुकाबला जीतकर फाइनल में जगह बनानी है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023, GT vs MI : क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस का कैसा है रिकॉर्ड, कितनी बार विरोधियों को दी मात, पोल खोलते आंकड़े

Alastair Cook : ऑस्ट्रेलिया में ठोका शतक, फिर भी सिर में तौलिया रखकर क्यों रोने लगे थे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, अब किया बड़ा खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share