IPL 2023 Final CSK vs GT : धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बनना है चैंपियन तो लेने होंगे ये 3 बड़े विकेट, सचिन तेंदुलकर ने दी सलाह

आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात के सामने चेन्नई सुपर किंग्स की जीत के लिए सचिन तेंदुलकर ने कहा कि शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर के विकेट अहम होंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल 2023 का फाइनल (IPL 2023 Final, CSK vs GT) मुकाबला चेन्नई और गुजरात के बीच पहले 28 मई को खेला जाना था. मगर बारिश ने मैच में पानी फेर दिया और महामुकाबले को अब रिजर्व डे यानि 29 मई को खेला जाएगा. इस तरह फाइनल मुकाबले से पहले क्रिकेट के सभी दिग्गज अपनी-अपनी फेवरेट टीम को सपोर्ट कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की मदद करने वाले सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल फाइनल से पहले महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई को बड़ी सलाह दे डाली है.

 

गिल में क्या है खासियत ?


सचिन तेंदुलकर ने पहले तो गिल की तारीफ करते हुए ट्वीटर पर कहा कि इस सीजन शुभमन गिल का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा है. उसने एक शतक से मुंबई इंडियंस का दिल तोड़ा. जबकि उससे पहले वाले शतक से भी एक टीम को बाहर कर दिया था. यही क्रिकेट का स्वरूप है. गिल की बल्लेबाजी में सबसे अधिक अगर किसी चीज ने प्रभावित किया. वह ये है कि शांति, रनों की भूख, नेचर और विकेट के बीच दौड़ने की चपलता.

 

 

सचिन ने आगे कहा कि जब भी हाईस्कोरिंग मैच होते हैं. उसमे अहम पल जरूर आते हैं. मुंबई के सामने बैटिंग करते हुए गिल ने 12वें ओवर में गुजरात को बड़ा स्कोर बनाने के लिए प्रेरित किया. इसी तरह तिलक वर्मा ने भी चेज में मुंबई की टीम को दिखाया कि वह जीत सकते हैं. जब तक सूर्यकुमार आउट नहीं हुए थे. हम मैच में बने हुए थे.

 

चेन्नई को दी सलाह 


सचिन ने अंत में चेन्नई को सलाह देते हुए कहा कि गुजरात टाइटंस की मजबूत टीम है. उनके लिए शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर ये तीन विकेट काफी महत्वपूर्ण होने वाले हैं. चेन्नई को अगर मैच जीतना है तो इन्हें रोकना होगा. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी 8वें नंबर पर आते हैं. जिससे उनकी बैटिंग में गहराई का पता लगता है. इसलिए फाइनल काफी तगड़ा होने वाला है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 Final: IPL ट्रॉफी है बेहद खास, संस्कृत में भी लिखा होता है ये खास मैसेज, जानें सबकुछ
'वैसे तो बड़ा डेढ़ शाणा बनता है', दीपक चाहर सही से बॉलिंग नहीं करा पाए तो एमएस धोनी से पड़ी डांट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share