IPL 2023 Final: क्या है कटऑफ टाइम और बारिश नहीं रुकने पर कितने ओवर का हो सकता है मैच? रिजर्व डे से रिजल्ट तक जानें सबकुछ

आईपीएल 2023 फाइनल पर बारिश का साया है. अगर मैच 12:06 तक शुरू हो जाता है तो दोनों टीमों के बीच ये 5-5 ओवरों का मैच होगा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ये मुकाबला होने जा रहा है लेकिन मैच पर बारिश ने खलल डाल दी है. सबकुछ सही चल रहा था लेकिन अचानक बारिश ने मैच का मजा खराब कर दिया और टॉस भी नहीं हो पाया. इस तरह फैंस अभी भी स्टेडियम के भीतर मौजूद हैं जहां दोनों टीमों के बीच टॉस का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. हालांकि इस बीच सबसे बड़ी कंफ्यूजन यही है कि, बारिश के चलते मैच कितने ओवरों का हो सकता है. मैच नहीं होता है तो क्या होगा. चलिए जानते हैं सबकुछ.

 

 

 

ये है बारिश और मैच का पूरा समीकरण


अगर मैच 12: 06 बजे शुरू होता है तो 5 ओवर का मैच हो सकता है. जबकि 20 ओवर के मैच के लिए मुकाबले को हर हाल में 9:35 पर शुरू होना होगा. अगर 5 ओवर का मैच भी नहीं हो पाता है तो अगला दिन रिजर्व होगा. यानी की 29 मई को आईपीएल फाइनल खेला जाएगा. वहीं अगर रिजर्व डे के दिन भी मैच नहीं हो पाता तो सुपर ओवर से मुकाबले का नतीजा सामने आ सकता है.

 

बारिश के चलते फाइनल धुला तो क्या होगा?


अगर रिजर्व डे के दिन भी फाइनल नहीं खेला जाता है तो गुजरात और चेन्नई के बीच ट्रॉफी शेयर होगी. क्योंकि प्लेऑफ्स और क्वालीफायर में ये नियम था कि अगर बारिश के चलते मैच धुलता है तो जो टीम पॉइंट्स टेबल में आगे होगी वही आगे जाएगी. गुजरात और चेन्नई की टीमों के बीच अब तक इस सीजन में दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें चेन्नई ने एक बार और गुजरात ने एक बार बाजी मारी है.

 

गुजरात की टीम आईपीएल खिताब पर कब्जा कर तीसरी ऐसी टीम बनना चाहेगी जो बैक टू बैक टाइटल अपने नाम करे. इससे पहले चेन्नई की टीम साल 2010-11 में ऐसा कर चुकी है. जबकि साल 2019-20 में मुंबई इंडियंस ने ये कारनामा किया था.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023 Final: IPL ट्रॉफी है बेहद खास, संस्कृत में भी लिखा होता है ये खास मैसेज, जानें सबकुछ

क्या IPL 2023 Final है फिक्स? चेन्नई की रनरअप तस्वीर हुई वायरल, स्टेडियम के स्क्रीन पर दिखा मैसेज

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share