IPL 2023, Points Table : मुंबई पर जीत से CSK के करीब पहुंची गुजरात, राजस्थान और लखनऊ को लगा झटका, जानें अंकतालिका का हाल

आईपीएल पॉइंट्स टेबल में मुंबई को हराने के बाद गुजरात ने बाकी टीमों पछाड़ डाला है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस को हराने के बाद हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (GT vs MI) ने अंकतालिका में बड़ी छलांग लगा डाली है. आईपीएल के 2023 सीजन में टॉप-4 के स्थानों के लिए अभी से टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स जहां नंबर एक स्थान पर आ गई है. वहीं उसके बाद राजस्थान, गुजरात और लखनऊ के बीच कड़ी टक्कर चल रही है. इसी कड़ी में मुंबई को हराने के बाद गुजरात ने बाकी टीमों पछाड़ डाला है.

 

दूसरे स्थान पर पहुंची गुजरात 


मुंबई के खिलाफ हार्दिक की कप्तानी वाली गुजरात ने 7वें मैच में अपनी 5वीं जीत दर्ज कर डाली. जिसके साथ 10 अंक लेकर अब गुजरात की टीम आईपीएल की अंकतालिका में चौथे स्थान से सीधे दूसरे पायदान पर आ गई है. जबकि हार से मुंबई इंडियंस के स्थान में कोई बदलाव नहीं हुआ और उनकी टीम अभी 7वें स्थान पर ही काबिज है. अब मुंबई को टूर्नामेंट में बने रहना है तो अपने बचे हुए सात मैचों में दमदार प्रदर्शन करना होगा. वहीं गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जाने के काफी करीब बढ़ गई हैं.


आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल (IPL 2023 Points Table) :

1. चेन्नई सुपर किंग्स- 7 मैच, 5 जीत, 2 हार, 10 पॉइंट (0.662 नेट रन रेट)
2. गुजरात टाइटंस- 7 मैच, 5 जीत, 2 हार, 10 पॉइंट (0.580 नेट रन रेट)
3. राजस्थान रॉयल्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.844 नेट रन रेट)
4. लखनऊ सुपर जायंट्स- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (0.547 नेट रन रेट)
5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.008 नेट रन रेट)
6. पंजाब किंग्स - 7 मैच, 4 जीत, 3 हार, 8 पॉइंट (-0.162 नेट रन रेट)
7. मुंबई इंडियंस- 7 मैच, 3 जीत, 4 हार, 6 पॉइंट (-0.620 नेट रन रेट) 
8. कोलकाता नाइट राइडर्स- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार,  4 पॉइंट (-0.186 नेट रन रेट)
9. सनराइजर्स हैदराबाद- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.725 नेट रन रेट)
10. दिल्ली कैपिटल्स- 7 मैच, 2 जीत, 5 हार, 4 पॉइंट (-0.961 नेट रन रेट)

 

ये भी पढ़ें :- 

Yash Dayal : 6,6,6...5 छक्के खाने के बाद यश दयाल की बिगड़ी तबीयत, 7 से 8 किलो घटा वजन, हार्दिक पंड्या ने कहा - उसकी खराब स्थिति...

मुंबई इंडियंस ने जिसे 8 करोड़ रुपये देकर लिया, लगाई थी कहर बरपाने की उम्मीद, वो बना मुसीबत, बार-बार तोड़ रहा दिल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share