IPL 2023 : हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस में इस बार कितना दम, जानें उनकी पूरी टीम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पिछला यानि 2022 सीजन इस लीग में बड़ा बदलाव लेकर आया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पिछला यानि 2022 सीजन इस लीग में बड़ा बदलाव लेकर आया. आईपीएल 2022 सीजन से पहले जहां मेगा ऑक्शन हुआ. वहीं 8 टीमों के अलावा दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस का निर्माण भी हुआ. इस तरह टी20 क्रिकेट के महाकुंभ कहे जाने वाले आईपीएल में अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पंड्या की कप्तानी और कोच आशीष नेहरा के तेज दिमाग के चलते गुजरात ने पहली बार में ही अनुभवी टीमों को पछाड़ते हुए बाजी मार ली और आईपीएल 2022 का खिताब हासिल किया. इसके बाद से गुजरात का फैन बेस अलग ही बन गया है और हार्दिक की कप्तानी में एक बार फिर से गुजरात के फैंस उनकी टीम को आईपीएल 2023 में खिताब जीतते हुए देखना चाहते हैं.

 

गुजरात में कमाल का बैलेंस 


हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल शुरू में गरजते हैं तो मध्यक्रम में अब उनके पास केन विलियमसन जैसा अनुभवी खिलाड़ी भी शामिल हो गया है. जिन्हें गुजरात ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में अपनी टीम से जोड़ा है. इसके अलावा फिनिशिंग में कप्तान हार्दिक के साथ, डेविड मिलर और राहुल तेवतिया जैसे जांबाज भी शामिल हैं. वहीं तेज गेंदबाजी में अनुभवी मोहम्मद शमी तो 6 करोड़ की मोटी रकम के साथ इस साल 2023 में शिवम् मावी जुड़े हैं. इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में प्रमुख रूप में राशिद खान और युवा खिलाड़ी आर साई किशोर भी शामिल है. यही कारण है कि अब हार्दिक पंड्या की कप्तानी गुजरात इस साल भी काफी बैलेंस नजर आ रही है.

 

चेन्नई से होगा पहला मुकाबला 


हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात का सामना आईपीएल 2023 के पहले मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. इन दोनों टीमों के बीच 31 मार्च को खेले जाने वाले मैच से ही आईपीएल 2023 सीजन का आगाज होगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि पिछले साल के विजयक्रम को हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात जारी रख पाती है या नहीं. हालांकि उनकी टीम में कहीं से कोई ज्यादा कमजोरी नजर नहीं आ रही है. गुजरात की टीम में कुल 25 खिलाड़ी शामिल हैं. जिसमें 17 भारतीय तो 8 विदेशी खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं.

 

IPL 2023 Auction में इन्हें खरीदा :- केन विलियमसन (दो करोड़ रुपये), ओडियन स्मिथ (50 लाख रुपये), केएस भरत (1.20 करोड़ रुपये) , शिवम मावी (6 करोड़ रुपये) , उर्विल पटेल (20 लाख रुपये) , जोशुआ लिटिल (4.40 करोड़ रुपये) , मोहित शर्मा (50 लाख रुपये).

 

कप्तान- हार्दिक पंड्या
कोच- आशीष नेहरा
होम ग्राउंड- नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
आईपीएल खिताब- 1
मालिक- सीवीसी कैपिटल्स

 

गुजरात टाइटंस का फुल स्क्वॉड (Gujarat Titans Full Squad) :-  हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत , शिवम मावी, उर्विल पटेल, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, मोहित शर्मा, जोश लिटिल, दर्शन नालकंडे, जयंत यादव, आर साई किशोर.

 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2023 : 15 सालों में भारतीय नहीं बल्कि विदेशी बल्लेबाजों ने 10 बार 'ऑरेंज कैप' पर किया राज, जानें किस सीजन कौन बना 'रनवीर'

IPL 2023 से पहले डेविड मिलर से क्यों नाराज हुई हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस

IPL 2023: किस टीम के पास कितना दम और खिताब के मामले में कौन सबसे आगे, जानिए IPL के सभी 15 सीजन के चैंपियन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share