IPL 2023 opening ceremony : कब, कहां और किस चैनल पर देखें Live, फ्री में इस प्लेटफॉर्म पर होगी Online Streaming

भारत का सबसे बड़ा 'क्रिकेट का त्यौहार' इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के आगाज का समय नजदीक आ चुका है. '

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत का सबसे बड़ा 'क्रिकेट का त्यौहार' इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के आगाज का समय नजदीक आ चुका है. 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच पहला मैच खेला जाएगा. कोरोना महामारी के काल को पार करते हुए आईपीएल अब फिर से रंगारंग अंदाज में लौट आया है और करीब 5 साल बाद फैंस को आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी (IPL opening ceremony) देखने को मिलेगी. जिसमें बॉलीवुड के कई स्टार अपनी परफॉरमेंस से तड़का लगाते हुए नजर आएंगे. इस बार आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और अरिजीत सिंह अपने गानों से समां बाधेंगे. ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी कब और कहां होगी व ऑनलाइन आप इसे फ्री में किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

 

IPL 2023 opening ceremony से जुड़े हर सवाल का जवाब यहां देखें :-

 

IPL 2023 opening ceremony का आयोजन कब होगा ?
IPL 2023 opening ceremony का आयोजन 31 मार्च को होगा.

 

IPL 2023 opening ceremony का आयोजन कहां होगा ?
IPL 2023 opening ceremony का आयोजन अहमदाबाद के नरेंद मोदी स्टेडियम में होगा.

 

IPL 2023 opening ceremony कितने बजे शुरू होगी ?
IPL 2023 opening ceremony की शुरुआत 31 मार्च शाम को 6 बजे से होगी.

 

IPL 2023 opening ceremony टेलीविजन में किस चैनल पर प्रसारित होगी ?
IPL 2023 opening ceremony का प्रसारण टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. अलग-अलग भाषाओं के स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर आप IPL 2023 opening ceremony TV पर देख सकते हैं.

 

IPL 2023 opening ceremony की लाइव फ्री स्ट्रीमिंग किस प्लेटफॉर्म पर होगी ?
IPL 2023 opening ceremony का डिजिटल अधिकार इस बार वॉयकाम 18 के पास है. जिसके चलते आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) एप पर बिना किसी सब्स्क्रिप्शन के देख सकते हैं. इस बार आईपीएल 2023 सीजन आपको फ्री में देखने को मिलेगा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

गुजरात के खिलाफ मुकाबले से पहले CSK को बड़ा झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ ये तेज गेंदबाज, U-19 वर्ल्ड कप खिलाड़ी ने किया रिप्लेस

विराट कोहली नहीं बल्कि 34 साल के इस भारतीय क्रिकेटर को जोंटी रोड्स ने बताया दुनिया का सबसे धांसू फील्डर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share