IPL 2023 Orange & Purple Cap: RCB के इस बल्लेबाज ने जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप की रेस में चहल अभी भी नंबर 1

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में गेंद और बल्ले का ऐसा तूफान देखने को मिला जिसने टूर्नामेंट का रंग एक बार फिर बदल दिया है. इस मैच में कुल 444 रन बने जहां अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रन से बाजी मार ली. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 226 रन ठोके. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 218 रन ही बना पाई.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 24वें मुकाबले में गेंद और बल्ले का ऐसा तूफान देखने को मिला जिसने टूर्नामेंट का रंग एक बार फिर बदल दिया है. इस मैच में कुल 444 रन बने जहां अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने 8 रन से बाजी मार ली. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 226 रन ठोके. इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 218 रन ही बना पाई.

 

मैच में विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए जिसके बाद 15 रन पर दो विकेट गिर जाने के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तेजी से रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की. मैक्सवेल 36 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और आठ छक्के लगाए. फाफ डुप्लेसी 33 गेंद पर 62 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने पांच चौके और चार छक्के लगाए. डुप्लेसी जब आउट हुए तब 14 ओवर में आरसीबी का स्कोर 159 रन था. लेकिन ज्यादा विकेट न होने के कारण टीम ये मैच हार गई.

 

चेन्नई के लिए डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे ने विस्फोटक अर्धशतक लगाया. कॉन्वे ने 45 गेंद पर 83 और शिवम दुबे ने 27 गेंद पर 52 रन की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंद पर 37 रन बनाए. ऐसे में डुप्लेसी की तूफानी पारी का उन्हें फायदा पहुंचा है और अब वो ऑरेंज कैप की सूची में नंबर 1 पायदान पर पहुंच चुके हैं.

 

आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-

 

फाफ डुप्लेसी- 5 मैच, 259 रन (ऑरेंज कैप)
वेंकटेश अय्यर- 5 मैच, 234 रन 
शिखर धवन- 4 मैच, 233 रन 
शुभमन गिल- 5 मैच, 228 रन
डेविड वॉर्नर- 5 मैच, 228 रन


आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-

 

युजवेंद्र चहल- 5 मैच, 11 विकेट (पर्पल कैप)
मार्क वुड- 4 मैच, 11 विकेट 
राशिद खान- 5 मैच, 11 विकेट
मोहम्मद शमी- 5 मैच, 10 विकेट
तुषार देशपांडे- 5 मैच, 10 विकेट
 

ये भी पढ़ें:

RCBvsCSK: 4 फिफ्टी, 33 छक्के और 444 रन, रनवर्षा में जीते चेन्नई के सुपर किंग्स, आरसीबी ने आखिरी 8 ओवर में गंवाया मैच

RCBvsCSK: जो डेब्यू मैच में बना हीरो उसे चेन्नई ने जमकर धुनाई कर बनाया जीरो, चौके-छक्के उड़ाकर नाम कर दिया घटिया रिकॉर्ड

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share