इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL) में ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस हर मैच के साथ और रोमांचक होती जा रही है. आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी का धमाकेदार फॉर्म जारी है और ये बल्लेबाज ऑरेंज कैप की लिस्ट में टॉप पर है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डुप्लेसी ने 62 रन की पारी खेली थी. ऐसे में उनके नाम अब कुल 405 रन हो चुके हैं. वहीं दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे आ चुके हैं जिन्होंने टूर्नामेंट में अपना चौथा अर्धशतक पूरा कर लिया है. कॉनवे के नाम कुल 314 रन हो चुके हैं. इसके अलावा वॉर्नर के 285 रन, विराट कोहली के 279 रन और ऋतुराज गायकवाड़ के 270 रन हो चुके हैं.
ADVERTISEMENT
सिराज का जवाब नहीं
वहीं पर्पल कैप की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिलहाल टॉप पर हैं. जोस बटलर का विकेट लेकर ये गेंदबाज नंबर 1 बना है. अर्शदीप सिंह ने सिराज को कड़ी टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद ये गेंदबाज टॉप पर पहुंच गया. अर्शदीप ने पंजाब के खिलाफ कुल 4 विकेट लेकर बवाल मचा दिया था. दोनों ही गेंदबाजों के नाम 13 विकेट हैं. लेकिन सिराज की इकॉनमी ज्यादा अच्छी है.
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज :-
फाफ डूप्लेसी- 7 मैच, 405 रन (ऑरेंज कैप)
डेवोन कॉनवे - 7 मैच, 314 रन
डेविड वॉर्नर - 6 मैच, 285 रन
विराट कोहली - 6 मैच, 279 रन
ऋतुराज गायकवाड़- 7 मैच, 270 रन
आईपीएल 2023 सीजन में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज :-
मोहम्मद सिराज - 7 मैच, 13 विकेट (पर्पल कैप)
अर्शदीप सिंह - 7 मैच, 13 विकेट
युजवेंद्र चहल- 7 मैच, 12 विकेट
राशिद खान - 6 मैच 12 विकेट
तुषार देशपांडे- 7 मैच- 12 विकेट
ये भी पढ़ें:
IPL Points Table: KKR के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद टॉप पर पहुंची चेन्नई, राजस्थान- लखनऊ को नुकसान
Sachin Tendulkar Birthday: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड ने सचिन के 50वें जन्मदिन पर दिया खास तोहफा, पाकिस्तान के खिलाड़ी करेंगे सबसे पहले इस्तेमाल