आईपीएल 2023 प्लेऑफ के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अनूठी पहल शुरू की है. इसके तहत प्लेऑफ मुकाबलों के दौरान हरेक डॉट बॉल (ऐसी गेंद जिस पर कोई रन नहीं बनता) पर 500 पेड़ लगाए जाएंगे. बीसीसीआई ने इसके लिए टाटा ग्रुप ने हाथ मिलाए हैं. दोनों मिलकर हरेक डॉट बॉल पर पेड़ लगाएंगे. इसके लिए टीवी पर आईपीएल ब्रॉडकास्ट कर रहे स्टार स्पोर्ट्स ने भी बदलाव किया है. उसने हरेक डॉट बॉल पर पेड़ का निशान बनाया है. गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ इसकी शुरुआत हुई. जब पहली बार डॉट बॉल पर पेड़ का सिंबल बना हुआ आया तो इसने सबका ध्यान खींचा. फिर कॉमेंट्री बॉक्स में बैठे हर्षा भोगले और इयान बिशप ने इस बारे में जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
इससे पहले टाटा मोटर्स ने कहा था कि उसकी गाड़ी टाटा टियागो पर जब भी कोई शॉट जाकर लगेगा तब वह पांच लाख पौधे लगाएगी. दो बल्लेबाजों ने इस सीजन में ऐसा किया है. एक बार चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और एक बार मुंबई इंडियंस के नेहल वढ़ेरा ने ऐसा किया. गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ और वढ़ेरा ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ गाड़ी पर शॉट मारकर डेंट पटक दिया था.
वहीं जैसे ही यह जानकारी सामने आई कि प्लेऑफ में डॉट बॉल पर बीसीसीआई 500 पौधे लगाएगी वैसे ही सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन देखने को मिले. कई लोगों ने इसके जरिए कई बल्लेबाजों पर तंज कसा. देखिए कुछ मजेदार ट्वीट-
क्या है आईपीएल प्लेऑफ का सिस्टम
आईपीएल प्लेऑफ में तीन मैच खेल जाते हैं. सबसे पहले पहला क्वालिफायर होता है जिसमें अंक तालिका में पहले व दूसरे नंबर पर रहने वाली टीम होती है. फिर एलिमिनेटर खेला जाता है. इसमें नंबर तीन और चार की टीमें टकराती हैं. दूसरे क्वालिफायर में एलिमिनेटर में जीतने और पहले क्वालिफायर में हारने वाली टीम खेलती है. यह सब होने के बाद फाइनल खेला जाता है. आईपीएल में प्लेऑफ की शुरुआत 2011 के सीजन से हुई. इससे पहले पारंपरिक तौर पर खेले जाने वाले सेमीफाइनल होते थे.
ये भी पढ़ें
Punjab Kings IPL 2023 records: 8वें नंबर पर रहने वाली पंजाब किंग्स ने इस सीजन बनाए 6 करिश्माई रिकॉर्ड, बाकी टीमों को होगी हैरानी!
गांगुली और रिकी पोंटिंग पर भड़के सुनील गावस्कर, कहा- इन तीन खिलाड़ियों में नहीं हुआ सुधार, जिद ने...