आईपीएल (IPL) के जारी 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स से हार के बाद पंजाब किंग्स की टीम का बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है. शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब को लीग स्टेज में बचे हुए दोनों मैच जीतने थे. मगर उनकी टीम को दिल्ली के खिलाफ 15 रन से हार मिली तो आगे की राह काफी मुश्किल हो चली है. जिसके बाद सभी फैंस जानना चाहते हैं कि क्या पंजाब किंग्स अभी भी आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बना सकती है. इसके लिए समीकरण सामने आए हैं. जिसमें पंजाब किंग्स को किस्मत के भरोसे भी बैठना होगा.
ADVERTISEMENT
हर हाल में जीतना होगा अंतिम मैच
शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स अभी 13 मैचों में 6 जीत से 12 अंक बटोर चुकी है. उसका अंतिम मैच राजस्थान रॉयल्स से है. राजस्थान के भी 13 मैचों में इतने ही 12 अंक है. यानि इन दोनों टीमों में से कोई एक टीम ही 14 अंक ले सकेगी. पंजाब अपना अंतिम मुकाबला जीतती है तो उसके नाम 14 अंक हो सकते हैं. जिसके बाद कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.
आरसीबी, केकेआर और मुंबई सबकी हार मांगे पंजाब
दिल्ली से हार के बाद पंजाब अधिक से अधिक 14 अंक तक ही जा सकेगी. यानि उनकी टीम लखनऊ और चेन्नई के पहले से ही दर्ज 15-15 अंकों को पार नहीं कर सकेगी. अब 12 अंकों के साथ पहले से ही आरसीबी, राजस्थान, केकेआर की टीम शामिल हैं. इन सभी टीमों में सिर्फ आरसीबी के दो मैच बचे हुए हैं. जबकि बाकी सभी के एक-एक मैच बाकी है. यानि आरसीबी दोनों हार जाए और केकेआर भी अपना मैच हार जाए. जबकि 13 मैच में 14 अंक लेने वाली मुंबई भी अपना मैच हार जाए. तब जाकर पंजाब के लिए कुछ बन सकता है.
नेट रन रेट भी है खराब
हालांकि किस्मत के सहारे इतने नतीजे फेवर में जाने के बावजूद पंजाब किंग्स का नेट रन रेट -0.308 भी काफी खराब है. निगेटिव से इसे पॉजिटिव बनाने के लिए पंजाब को अंतिम मैच में राजस्थान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. जो कि काफी मुश्किल नजर आ रहा है. तभी शिखर की कप्तानी वाली पंजाब आगे जा सकती है. अन्यथा दिल्ली से मिली हार के बाद अब उसका आईपीएल 2023 में सफर अपने अंतिम पड़ाव पर आ चुका है.
ये भी पढ़ें :-