इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का आगाज होने में जहां कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है. वहीं सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारी में भी जुटी हुई है. इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जहां पूर्व खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया. वहीं आरसीबी ने साल 2023 के लिए नई जर्सी भी लांच की है. इसी समारोह के दौरान आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी वहीं पर मौजूद थे. इन दोनों खिलाड़ियों से जब आरसीबी में फिर से वापसी करने और खेलने पर सवाल किया तो बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.
ADVERTISEMENT
वापसी के लिए तैयार गेल
क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स को आरसीबी के हॉल ऑफ़ फेम में शामिल किया गया. बेंगलुरु के खचाखच भरे मैदान में जब गेल से पूछा गया कि आप आरसीबी के लिए अभी भी खेलना चाहते हैं. इस पर गेल ने कहा, "मैं सच कहूं तो फिर से वापसी करके खेलना चाहता हूं और इसमें काफी मजा आएगा."
मुझे प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलेगी
वहीं गेल के अलावा डिविलियर्स ने हालांकि वापसी की संभावनाओं से इनकार कर दिया और कहा, "मेरे हिसाब से हमारी टीम काफी जबरदस्त है और इस समय तो मुझे प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिलेगी. इसलिए यही बेहतर है कि हम फैंस की तरह बाहर से सपोर्ट करे ताकि वह ट्रॉफी जीत सके."
मुंबई से होगा सामना
आरसीबी के लिए क्रिस गेल ने साल 2011 से लेकर साल 2017 तक धमाकेदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने 85 मैचों में 5 शतक से आरसीबी के लिए आईपीएल में जहां 3163 रन बनाए. वहीं एबी डिविलियर्स साल 2011 से लेकर साल 2021 तक आरसीबी का हिस्सा रहे और उन्होंने 10 सालों में इस टीम के लिए 156 मैचों में दो शतक सहित 4491 रन बनाए हैं. आरसीबी की टीम हालांकि अब इन दोनों के बिना ही आईपीएल 2023 में खिताब पर कब्जा जमाना चाहेगी. उसका पहला मुकाबला दो अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होगा.
ये भी पढ़ें :-
BCCI के सालाना कांट्रेक्ट से बाहर हुए ये 7 धुरंधर, जिसमें 6 के करियर पर लटकी तलवार!
WPL 2023 : जैवलिन थ्रोअर का धमाका, बल्ले से जड़े 271 रन, 16 विकेट से जीती पर्पल कैप, जानिए कौन है ये मुंबई इंडियंस की चैंपियन खिलाड़ी
ADVERTISEMENT