चेन्नई और मुंबई का मैच भारत- पाकिस्तान जैसा, हरभजन का बड़ा बयान कहा, कोई खिलाड़ी इसका हिस्सा बनता है तो...

आईपीएल (IPL) की 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर 8 अप्रैल को होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला होगा. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है. भज्जी ने कहा है कि, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला भारत- पाकिस्तान जैसा होता है.  दोनों टीमों की टक्कर शनिवार शाम वानखेड़े स्टेडियम में होगी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL) की 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस और 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर 8 अप्रैल को होने जा रही है. दोनों टीमों के बीच ये हाईवोल्टेज मुकाबला होगा. लेकिन इन सबके बीच अब टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दे दिया है. भज्जी ने कहा है कि, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला भारत- पाकिस्तान जैसा होता है.  दोनों टीमों की टक्कर शनिवार शाम वानखेड़े स्टेडियम में होगी.

 

भारत- पाकिस्तान जैसा है मुंबई- चेन्नई का मैच

 

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए हरभजन सिंह ने रोहित शर्मा का समर्थन किया और कहा कि, मैं रोहित का सपोर्ट करूंगा. क्योंकि वानखेड़े के मैदान पर मुंबई को हराना बेहद मुश्किल होता है. आईपीएल इतिहास में मुंबई की टीम सबसे सफल टीम है. हरभजन ने आगे कहा कि, बड़े मैच में एक बड़े खिलाड़ी को प्रदर्शन करना होता है. ऐसे में मुझे लगता है रोहित कमाल करेंगे.

 

इन मैचों में बनाओ रन और महान बन जाओ: भज्जी

 

भज्जी ने ये भी कहा कि, सूर्युकमार यादव को नंबर 3 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. अगर ग्रीन लोवर ऑर्डर में टिम डेविड के साथ खेलते हैं तो दोनों काफी धांसू प्रदर्शन करेंगे. दोनों टीमों के पास शानदार बैटिंग ऑर्डर है. बता दें कि हरभजन मुंबई और चेन्नई का हिस्सा रह चुके हैं. और भज्जी ने कहा कि, जब वो इन दोनों टीमों को एक साथ देखते हैं तो उन्हें भारत- पाकिस्तान की याद आती है. मैं कई मैचों का हिस्सा रह चुका हूं और दोनों फ्रेंचाइजियों के लिए खेला है. अगर आपको एक महान क्रिकेटर बनना है तो आपको इन मैचों में प्रदर्शन करना होता है.

 

इसके अलावा भज्जी ने ये भी कहा कि,  जो टीम पहले टॉस जीतेगी वो जाहिर तौर पर गेंदबाजी चुनेगी. वानखेड़े का मैदान चेज करने वाला मैदान है. छोटा ग्राउंड है और काफी अच्छी बाउंस आती है. दोनों टीमों के पास धांसू गेंदबाजी अटैक है लेकिन मुंबई की बॉलिंग चेन्नई से बेहतर है.

 

ये भी पढ़ें:

CSK के पूर्व बल्लेबाज का बड़ा खुलासा, कहा- 'मुझे धोनी पर काफी ज्यादा गुस्सा और चिढ़न होती थी'

विराट कोहली की इस हरकत से एबी डिविलियर्स को होती है जलन, VIDEO में खुद किया खुलासा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share