KL Rahul : 36 गेंद में नहीं बने 31 रन, राहुल की धीमी बल्लेबाजी से हारा लखनऊ, वेंकटेश प्रसाद ने कहा - 'दिमाग ही नहीं है'

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन का 30वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला गया. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

आईपीएल (IPL 2023) के जारी 16वें सीजन का 30वां मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस (LSG vs GT) के बीच खेला गया. जिसमें गुजरात ने पहले खेलते हुए सिर्फ 135 रन बनाए थे. इसके बावजूद लखनऊ की टीम को सात रन से अपने घर में हार का सामना करना पड़ा. जिसमें राहुल की धीमी बल्लेबाजी हार की विलेन बनी और वह 61 गेंदों में 68 रन बनाकर टीम को मैच जिताने के समय में छोड़कर पवेलियन चले गए. इस पर टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने राहुल का नाम बिना लिए निशाना साधा है.

 

36 गेंदों में चाहिए थे 31 रन


लखनऊ की टीम को 136 रनों का पीछा करते हुए एक समय 36 गेंदों पर 31 रन की दरकार थी. मगर अंतिम ओवरों में उनके बल्लेबाज चौका-छक्का तो दूर की बात हर एक गेंद पर सिंगल तक नहीं ले सके. जिससे लखनऊ को जीते हुए मैच में हार झेलनी पड़ी. इस पर वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब आपको 35 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत होती है और 9 विकेट हाथ में हैं तो कुछ बड़े शॉट्स लगाकर मैच को जल्द से जल्द समाप्त करना चाहिए. साल 2020 में पंजाब के साथ भी कुछ मौकों पर ऐसा ही हुआ. जिस मैच में उन्हें आसानी से जीतना चाहिए था. उसमें हार झेलनी पड़ी थी.

 

 

प्रसाद ने आगे कहा कि गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और उनके कप्तान हार्दिक पंड्या काफी चतुर व दिमाग वाले लगे. जबकि लखनऊ को देखकर ऐसा लगा कि उनके पास दिमाग ही नहीं है.

 

अंतिम ओवर में गिरे चार विकेट 


बता दें कि 135 रनों पर गुजरात को रोकने के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने पारी के पहले ओवर से अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी की. इस दौरान शुरू में उन्होंने दमदार शॉट्स लगाए और 38 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ डाली थी. लेकिन इसके बाद वह इतना धीमे हो गए कि बाद की 21 गेंदों में सिर्फ 18 रन ही बना सके जबकि एक भी चौका नहीं लगाया. जबकि अंतिम ओवर में जब लखनऊ को 12 रन चाहिए थे तो राहुल आउट होकर पवेलियन चले गए. इतना ही नहीं चार गेंदों पर चार विकेट (दो कैच आउट, दो रन आउट) गिरे. जिससे लखनऊ को मैच में 7 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

MI vs PBKS, Video : पंजाब की जीत में क्यों झूमे जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, मुंबई के स्टैंड्स में आए नजर, जानें क्या है कनेक्शन

Arsheedp Singh, Video : 6 गेंद 16 रन का रोमांच, फिर अर्शदीप ने स्टंप के किए दो टुकड़े, जीत के बाद कहा - IPL से पहले.…

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share