IPL 2023: मुंबई के खिलाफ एलिमिनेटर से पहले लखनऊ की बढ़ी टेंशन, स्टार पेसर नहीं आएगा भारत

इस अहम मुकाबले से पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ की टीम का स्टार पेसर इस अहम मुकाबले से बाहर हो चुका है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के स्टार पेसर मार्क वुड ने अब तक 4 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं. 

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टक्कर आईपीएल 2023 (IPL 2023) के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के साथ होगी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मैच करो या मरो वाला होगा क्योंकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. जबकि जीतने वाली टीम क्वालीफायर 1 की विजेता टीम के साथ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी. लखनऊ की टीम पॉइंट्स टेबल में इस साल तीसरे पायदान पर रही है. टीम ने अब तक मुंबई के खिलाफ हर मुकाबला जीता है.

 

इंग्लैंड का पेसर बाहर


लेकिन इस अहम मुकाबले से पहले लखनऊ की टीम को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ की टीम का स्टार पेसर इस अहम मुकाबले से बाहर हो चुका है. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार इंग्लैंड के स्टार पेसर मार्क वुड ने अब तक 4 आईपीएल मुकाबले खेले हैं और इसमें उन्होंने कुल 11 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में एलिमिनेटर मुकाबले के लिए वो भारत नहीं आ पाएंगे.

 

33 साल का ये पेसर 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता है. पिछले हफ्ते उन्हें अपनी बेटी के जन्म के चलते वापस अपने देश लौटना पड़ा था. कहा जा रहा था कि वो भारत लौट आएंगे लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ऑफिशियल ने पुष्टि कर दी है कि मार्क वुड वापस भारत नहीं आ रहे हैं.

 

मार्क वुड धांसू फॉर्म में हैं और लखनऊ के लिए ओपनिंग मैच में इस गेंदबाज ने कमाल दिखाया था. लेकिन बाद में चोट के चलते उन्होंने ज्यादातर मैच मिस किए. हाालंकि अब उनकी फिटनेस वापस आ चुकी है. इस गेंदबाज के टीम में न रहने से कोई दिक्कत तो नहीं हुई क्योंकि बाकी के पेसर्स ने कमाल का खेल दिखाया.

 

ये भी पढ़ें:

GT vs CSK: क्या होगा अगर बारिश के चलते धुल जाता है मैच? जानें पूरा समीकरण और मौसम का हाल

GT vs CSK: धोनी के चक्रव्यूह के सामने हार्दिक की दिलेरी, पहले क्वालिफायर में गुरु-चेले की भिड़ंत में कौन मारेगा बाजी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share