MS Dhoni : IPL 2023 फाइनल के मैदान में उतरते ही धोनी रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे इकलौते जांबाज

आईपीएल इतिहास में धोनी अभी तक 249 मैच खेल चुके हैं. अब गुजरात के खिलाफ टॉस के लिए मैदान में आते ही फाइनल मुकाबला उनके करियर का 250वां मैच बन जाएगा. 

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak-Hindi

आईपीएल 2023 (IPL 2023 Final) का फाइनल मुकाबला 28 मई को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (CSK vs GT) के बीच खेला जाएगा. धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को 5वीं बार आईपीएल का खिलाब दिलाने जैसे ही मैदान में उतरेंगे. उनके नाम ऐसा इतिहास बन जाएगा. जो अभी तक आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका है.

 

10वीं बार खेलेंगे फाइनल 


धोनी की बात करें तो साल 2008 आईपीएल सीजन से वह चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते आ रहे हैं. अपनी कप्तानी में धोनी अभी तक चेन्नई को चार बार खिताब दिला चुके हैं. जबकि उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम 10वीं बार फाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी. इस लिहाज से धोनी अपनी टीम को 10 बार आईपीएल फाइनल तक ले जाने वाले इकलौते कप्तान हैं. जबकि इसके अलावा भी उनके नाम एक बड़ी उलब्धि जुड़ने वाली है.

 

धोनी का होगा 250वां मैच


आईपीएल इतिहास में धोनी अभी तक 249 मैच खेल चुके हैं. जिसके चलते वह टॉस के लिए फाइनल मुकाबले में जैसे ही मैदान में आएंगे. धोनी के आईपीएल करियर का ये 250वां मैच बन जाएगा. इस लिहाज से धोनी अपने करियर के 250वें मैच को जीत से यादगार भी बनाना चाहेंगे. जबकि 250 आईपीएल मैच सबसे पहले खेलने वाले भी धोनी इकलौते खिलाड़ी बन जाएंगे. धोनी के बाद इस लिस्ट में 243 मैच रोहित शर्मा के नाम हैं. जबकि 242 मैच दिनेश कार्तिक के नाम दर्ज हैं. विराट कोहली के नाम 237 मैच हैं और वह चौथे नंबर पर काबिज हैं. जबकि 5वें स्थान पर 229 मैचों के साथ रविंद्र जडेजा शामिल हैं.

 

239 छक्के लगा चुके हैं धोनी 


जब धोनी अपने करियर का 250वां मैच फाइनल के तौरपर खेलने जा रहे हैं तो उनके अभी तक के आईपीएल करियर भी नजर डाल लेते हैं. धोनी के नाम जहां चार आईपीएल ट्रॉफी हैं. वहीं अभी तक 249 मैचों में साल 2008 से लेकर 2023 तक 5082 रन बना चुके हैं. जबकि इस दौरान धोनी के बल्ले से आईपीएल में अभी तक 239 छक्के तो 349 चौके निकल चुके हैं. जबकि कीपिंग में धोनी ने 141 कैच और 41 स्टम्पिंग भी कर चुके हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share