मुंबई इंडियंस का नया सितारा: चोटिल होने पर भी किया रिटेन, 300 किलोमीटर मैच खेलने जाता, पिता को मिलते थे 15000 रुपये महीना

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन एक खिलाड़ी से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) इस सीजन एक खिलाड़ी से काफी उम्मीदें लगाए हुए हैं. यह खिलाड़ी है- अरशद खान (Arshad Khan). वे बाएं हाथ के पेसर और बल्लेबाज हैं. उन्हें मुंबई ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर लिया था. लेकिन चोट की वजह से वे पिछली बार नहीं खेल पाए थे और टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. मुंबई ने उन्हें आईपीएल 2023 ऑक्शन से पहले रिलीज करने के बजाए रिटेन किया. मुंबई ने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में उन्हें उतारा था. इस मैच में अरशद ने नाबाद 15 रन बनाए और 28 रन देकर एक विकेट लिया था. अरशद मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के गोपालगंज से आते हैं. अरशद को क्रिकेट की दीवानगी है. वे मैच खेलने के लिए रोजाना सिवनी से जबलपुर 300 किलोमीटर का सफर तय कर आते थे. इसके लिए सुबह तीन बजे उठते थे.

 

2019-20 के सीजन में अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी के दौरान वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर थे. तब उन्होंने 36 विकेट चटकाए थे और बैटिंग से 400 रन बनाए थे. इस दौरान असम के खिलाफ 134 रन के रूप में शतक लगाया था और मुंबई के खिलाफ 54 गेंद में पांच छक्कों व नौ चौकों से 86 रन की काउंटर अटैकिंग पारी खेली थी. इससे मध्य प्रदेश की टीम सात विकेट पर 112 रन के स्कोर से 229 रन तक पहुंच गई थी. इस मैच में उन्हें दो विकेट भी मिले थे. इस प्रदर्शन ने मुंबई इंडियंस की स्काउटिंग टीम का ध्यान खींचा और माना जाता है कि इसी वजह से उन्हें रिटेन किया गया था.

 

पिता ने पहचानी अरशद की काबिलियत


25 साल के अरशद के पिता अशफाक सिवनी जिला क्रिकेट एसोसिएशन में कोच रहे हैं. वे पढ़ाने का काम भी करते हैं. उन्होंने ही सबसे पहले अरशद की प्रतिभा को पहचाना था. अशफाक ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि जब वह नौ साल का था तब अपने से बड़े बच्चों को लंबे छक्के लगाया करता था. यही देखकर उसे क्रिकेटर बनाने का फैसला किया. 11 साल की उम्र में अरशद एमपी की अंडर-14 टीम में शामिल हो गए थे. शुरुआत में वह केवल बल्लेबाजी किया करते थे. एक बार जब वे जबलपुर संभाग की ओर से होशंगाबाद संभाग के खिलाफ खेल रहे थे तब उनकी टीम की बॉलिंग कमजोर साबित हो रही थी. तब अरशद को बॉलिंग कराने का फैसला लिया गया. उस मैच में उन्होंने बॉलिंग से प्रभावित किया और वे बल्ले व गेंद दोनों से कारगर साबित होने लगे.

 

अरशद की मां आलिया ने संघर्षों के बारे में बताया, 'अरशद जहां भी है अपने पिता की कुर्बानियों के चलते है. मुझे याद है कि उसके पिता को महीने के 15 हजार रुपये मिलते थे. लेकिन उन्होंने बेटे को 16 हजार रुपये की क्रिकेट किट लाकर दी थी. अब दुआ करते हैं कि वह परिवार और देश का नाम रोशन करे.'

 

फरवरी 2023 में डीवाई पाटिल टी20 कप में भी अरशद ने अपने खेल से जलवा कायम किया. उन्होंने रिलायंस 1 टीम की ओर से खेलते हुए पहले मैच में दो विकेट लेने के साथ ही दो रन आउट किए थे. फिर डीवाई पाटिल ग्रुप बी के खिलाफ दो विकेट लिए और 14 गेंद में 22 रन की पारी खेली. फाइनल में उन्होंने चार ओवर में महज 18 रन दिए और एक विकेट लिया. 

 

ये भी पढ़ें

जो KKR में नहीं खेल पाया उसने कहर ढाया, 3 ओवर में 7 रन पर 5 विकेट समेत सात शिकार कर बना मैच का नायक

बड़ी खबर: गुजरात टाइटंस ने इस खतरनाक बल्लेबाज को बनाया केन विलियमसन का रिप्लेसमेंट, टीम इंडिया के गेंदबाजों की लगा चुका है क्लास
Exclusive: ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स-गुजरात टाइटंस का मैच देखने स्टेडियम पहुंचे, सेहत के सवाल पर दिया ये जवाब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share