IPL 2023: बड़े स्क्रीन पर आखिर ऐसा क्या दिखा कि नीतीश राणा को आ गया गुस्सा, तुरंत अंपायर से जा भिड़े, VIDEO

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ्स में पहुंचने की जंग को और मुश्किल बना दिया है. नीतीश राणा और रिंकू सिंह की कमाल की बल्लेबाजी ने टीम को अंत में जीत दिला दी. लेकिन मैच के बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. नीतीश राणा लाइव मैच में ही अंपायर से जा भिड़े. ये चेन्नई की पारी के दौरान 20वें ओवर में हुआ.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ्स में पहुंचने की जंग को और मुश्किल बना दिया है. नीतीश राणा और रिंकू सिंह की कमाल की बल्लेबाजी ने टीम को अंत में जीत दिला दी. लेकिन मैच के बीच कुछ ऐसा भी हुआ जिसका वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है. नीतीश राणा लाइव मैच में ही अंपायर से जा भिड़े. ये चेन्नई की पारी के दौरान 20वें ओवर में हुआ.

 

 

 

बड़े स्क्रीन पर मैसेज देख भड़के राणा


टीम के गेंदबाज वैभव अरोड़ा गेंदबाजी कर रहे थे. और चेन्नई की तरफ से क्रीज पर शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा थे. इस बीच वैभव जैसे ही रनअप के लिए गए अंपायर ने नीतीश को बताया कि, 30 यार्ड सर्किल के बाहर उन्हें एक फील्डर कम लगाना होगा क्योंकि उनकी टीम मैच में एक ओवर पीछे चल रही है. केकेआर को यहां स्लो ओवर रेट के चलते सजा मिली.

 

अंपायर से हुई बहस


स्टेडियम में मौजूद बड़े स्क्रीन पर एक मैसेज चला कि केकेआर की टीम मैच में एक ओवर पीछे चल रही है. हालांकि राणा को ये बात पसंद नहीं आई और वो सीधे अंपायर से जाकर भिड़ गए. दोनों के बीच बहस भी हुई. हालांकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि, राणा को क्यों गुस्सा आया.

 

ये भी साफ नहीं हो पाया है कि राणा को स्लो ओवर रेट के चलते फाइन लगाया गया है  या नहीं. क्योंकि वो काफी गुस्से में अंपायर से बात करते नजर आए थे. मैच की बात करें तो धोनी की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. लेकिन टीम सिर्फ 144 रन ही  बना पाई. शिवम दुबे ने सबसे ज्यादा 34 गेंद पर 48 रन ठोके. जबकि डेवोन कॉनवे ने 28 गेंद पर 30 रन बनाए. केकेआर के स्पिनर सुनील नेरन और वरुण चक्रवर्ती ने असली कमाल किया और दो दो विकेट लिए. लेकिन केकेआर के 3 बल्लेबाजों को शुरुआत में ही पवेलियन भेजने के बाद चेन्नई के गेंदबाज कुछ और कमाल नहीं कर पाए और कोलकाता ने 6 विकेट से मैच जीत लिया.

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: पोस्ट मैच चैट के दौरान फैंस ने मचाया इतना शोर, धोनी नहीं सुन पा रहे थे सवाल, फिर खुद जाकर...

जिस बल्लेबाज ने KKR की झोली में डाली जीत, धोनी ने उसी की जर्सी की साइन, स्पिनर ने भी नहीं छोड़ा मौका, VIDEO

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share