शारजाह में पाकिस्तान और अफगानिस्तान (Pakistan vs Afghanistan, 3rd T20I) के बीच तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली गई. इस सीरीज के पहले दोनों मैचों में अफगानी गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों पर दबाव बनाया और दोनों मैचों में जीत से 2-0 की बढ़त बना ली थी. हालांकि सीरीज के तीसरे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज अफगानिस्तान पर हावी हुए और क्लीन स्वीप से पाकिस्तान को बचा डाला. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने पहले खेलते हुए 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 116 रनों पर ढेर हो गई और तीसरे मैच में पाकिस्तान ने 66 रनों की जीत दर्ज कर डाली. पाकिस्तान के लिए तीन-तीन विकेट कप्तान शादाब खान और इहसानुल्लाह ने लिए.
ADVERTISEMENT
63 रन पर गिर गए थे तीन विकेट
शारजाह के मैदान में खेले गए तीसरे मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन चले गए. जबकि इसके बाद देखते ही देखते 63 रन पर तीन विकेट गिर गए थे. हालांकि पाकिस्तान के अन्य सलामी बल्लेबाज सैम अयूब ने एक छोर संभाले रखा और 40 गेंदों पर चार चौके व दो छक्कों से 49 रनों की पारी खेली. जबकि उनके अलावा कप्तान शादाब खान ने अंत में 17 गेंदों पर 5 चौके से 28 रनों की तेज तर्रार पारी खेल डाली. जिससे पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 182 रनों का स्कोर बनाया. अफगानिस्तान के लिए सबसे अधिक दो विकेट मुजीब ही ले सके.
अफगानी बल्लेबाज हुआ घायल और 71 रन पर गिर गए थे 5 विकेट
183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और पाकिस्तान के इहसानुल्लाह, मोहम्मद वसीम और शादाब खान ने लगातार 71 रन के स्कोर तक चार झटके दे डाले थे. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नजीबुल्लाह जादरान को इहसानुल्लाह ने पहली ही गेंद बाउंसर डाली और वह सीधे उनके गर्दन के निचले हिस्से में जा लगी. इस पर नजीबुल्लाह चोटिल हो गए और उनका खून भी निकलने लगा था. जिस पर वह रिटायर्ड हर्ट हो गए. इसके बाद करीम जनत आए और वह पहली ही गेंद पर गोल्डन डक का शिकार बन गए. इस तरह 71 पर 5 विकेट गिरने के बाद अफगानिस्तान की पारी कोई संभाला नहीं सका और उनकी पूरी टीम 116 रनों पर ढेर हो गई. पाकिस्तान के लिए तीन-तीन विकेट कप्तान शादाब खान और इहसानुल्लाह ने लिए. जबकि एक-एक विकेट इमाद वसीम, जमान खान, और मोहम्मद वासिम ने लिए.
ये भी पढ़ें :-
BCCI Contract List: जसप्रीत बुमराह को एक भी मैच खेले बिना मिलेंगे 7 करोड़ रुपये, जानिए क्यों
ADVERTISEMENT