Robin Uthappa KKR: रॉबिन उथप्पा को कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस ने घेरा तो देनी पड़ी सफाई, बोले- गंभीर के जाने के बाद मैं अकेला पड़ गया

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में खेलने के अनुभव और वफादारी-सम्मान से जुड़े ट्वीट को लेकर सफाई दी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में खेलने के अनुभव को लेकर सफाई दी है. उनका कहना है कि गौतम गंभीर के जाने के बाद केकेआर में वे अकेले पड़ गए थे. रॉबिन उथप्पा ने साफ किया कि वे केकेआर के फैंस से नाराज नहीं है. हालांकि उन्होंने केकेआर मैनेजमेंट का नाम नहीं लिया लेकिन संकेत दिए कि उनके साथ रिश्ते बिगड़ चुके हैं. उथप्पा छह सीजन तक 2014 से 2019 तक कोलकाता का हिस्सा रहे. इसके बाद वे राजस्थान रॉयल्स और बाद में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे. हालिया समय में उन्होंने सीएसके को काफी सराहा है. इसके बाद किसी ने पूछा था कि कोलकाता में इतने साल तक रहने के बाद भी वे चेन्नई को ही क्यों सराहते हैं. इस पर उथप्पा ने कहा था कि वफादारी और सम्मान देने पर ही मिलते हैं.

 

उथप्पा को इसके बाद सोशल मीडिया पर कोलकाता के फैंस ने घेर लिया था. उन्हें काफी खरी-खोटी सुननी पड़ी. 24 मई को अब उन्होंने ट्वीट कर पूरे मामले में अपना पक्ष रखा है. उन्होंने लिखा, 'पिछली रात से काफी कुछ कहा जा चुका है. हालांकि मैंने हमेशा कहा कि जब गौती (गौतम गंभीर) ने केकेआर की कप्तानी की तब मेरे पहले चार साल मेरे आखिरी दो साल से पूरी तरह अलग रहे थे. इससे मेरे खेल पर काफी असर पड़ा. मैं भरोसा देता हूं कि इसका कप्तानी से कोई लेना देना नहीं है.'

 


 

 

 

उथप्पा ने आगे कहा, 'गौती के जाने के बाद सब कुछ बदल गया और मैंने अलग-थलग महसूस किया. हालांकि केकेआर के फैंस के लिए मेरा प्यार बराबर रहा और आगे भी ऐसा ही रहेगा. मैं हमेशा उनके सपोर्ट के लिए आभारी हूं और मैं साफ करना चाहता था. यह केकेआर के प्रशंसकों के बारे में नहीं है. मैं हमेशा उनसे प्यार और सम्मान देता रहूंगा.'
 

क्या है उथप्पा-केकेआर का विवाद


23 मई को एक यूजर ने उथप्पा के ट्वीट पर पूछा, भाई ने चेन्नई के लिए एक-दो सीजन खेला और आत्मा बेच डाली. मैंने उन्हें कभी केकेआर को इस तरह सपोर्ट करते नहीं देखा.  इसके जवाब में उथप्पा ने लिखा, 'वफादारी और सम्मान देने पर ही मिलता है मेरे दोस्त.' इस जवाब के बाद केकेआर के फैंस ने उथप्पा को सोशल मीडिया पर घेर लिया. कई लोगों ने कहा कि 2018 में केकेआर ने दिनेश कार्तिक को कप्तान बनाया जिसकी वजह से उथप्पा नाराज हैं. इसके बाद उथप्पा ने लिखा, 'जो मेरा अनुभव रहा है उस पर यहां मुझे जो नफरत मिल रही है उससे मैं हैरान नहीं हूं. सभी को शांति और प्यार मिले.' उथप्पा 2014 में आईपीएल जीतने वाली कोलकाता टीम का हिस्सा रहे. उस सीजन वे शुरुआती मैचों में नाकाम रहे थे फिर गौतम गंभीर के साथ उन्होंने ओपनिंग की और 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप भी जीती. 

 

ये भी पढ़ें

Rinku Singh: आईपीएल 2023 में धूम मचाकर रिंकू सिंह क्यों बोले- ये दो मिनट की शोहरत है आती-जाती रहती है

300 Runs In T20 Match : T20 मैच में 324 रनों की सुनामी, 38 साल के खिलाड़ी ने 12 छक्के से ठोके 144 रन, फिर 4 विकेट लेकर दिलाई विशाल जीत
Ruturaj Gaikwad : 4 मैच 4 फिफ्टी, गुजरात के खिलाफ गरजे गायकवाड़, नो बॉल से मिला जीवनदान तो 60 रनों की पारी से हार्दिक की टीम को खदेड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share