IPL 2023: राजस्थान के खिलाफ राहुल की धीमी बल्लेबाजी देख भड़के फैंस, कहा- 'विरोधी टीम भी चाहती है कि केएल क्रीज पर ही रहें'

जयपुर में

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

जयपुर में केएल राहल (Kl Rahul) की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और ओपनिंग में टीम के कप्तान राहुल ही आए. 4 साल बाद जयपुर में आईपीएल का कोई मुकाबला खेला गया. ऐसे में लखनऊ के फैंस को उम्मीद थी कि राहुल अच्छा करेंगे और इस बार अपनी स्ट्राइक रेट को ध्यान में रखकर तगड़े शॉट्स लगाएंगे. लेकिन इस बल्लेबाज ने शुरुआत ही इतनी धीमी की कि पहला ओवर मेडन निकल गया. बोल्ट की किसी भी गेंद पर राहुल रन नहीं बना पाए. फैंस इस बल्लेबाज को देख निराश हो गए और एक बार फिर सोशल मीडिया पर राहुल को उनकी धीमी बल्लेबाजी को लेकर ट्रोल किया जाने लगा.

 

राहुल ने काइल मेयर्स के साथ पारी की शुरुआत की. दोनों से उम्मीद थी कि पावरप्ले में खूब रन बनेंगे लेकिन लखनऊ की टीम बिना कोई विकेट गंवाए सिर्फ 37 रन ही बना पाई. राजस्थान की तरफ से ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और आर अश्विन ने पूरी तरह दोनों बल्लेबाजों को खामोश रखा. ऐसे में ऑन एयर कमेंट्री कर रहे केविन पीटरसन और निक नाइट राहुल की बल्लेबाजी देख चौंक गए. पीटरसन ने कहा कि, राहुल शॉट के लिए जा ही नहीं रहे हैं.

 

 

 

दो कैच हुए ड्रॉप


राहुल के साथ इससे भी बुरा उस वक्त हुआ जब उन्हें दो जीवनदान मिले. पावरप्ले में पहले यशस्वी जायसवाल ने चौथे ओवर में 6 रन पर उनका कैच छोड़ा. और फिर जेसन होल्डर ने अगले ओवर में 12 के स्कोर पर उन्हें ड्रॉप किया. वहीं ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर राहुल का बाहरी किनारा लगा और तीसरे स्लिप पर गया लेकिन इस दौरान राजस्थान का कोई फील्डर वहां खड़ा नहीं था.

 

 

 

 

फैंस ने किया ट्रोल


ऐसे में राहुल की बल्लेबाजी देख फैंस उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं. कई फैंस तो यहां तक कह रहे हैं कि राजस्थान के गेंदबाजों ने जानबूझकर राहुल को आउट नहीं किया क्योंकि उनके क्रीज पर रहने से राजस्थान को ही फायदा पहुंच रहा था क्योंकि वो बेहद धीमा खेल रहे थे. राहुल ने हालांकि पावरप्ले के बाद बड़े शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन वो सिर्फ एक या दो रन ही ले पा रहे थे.

 

 

 

 

 

बता दें कि इस सीजन में राहुल की स्ट्राइक रेट और उनकी फॉर्म पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. स्टार बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में भी पूरी तरह फ्लॉप रहा था और 6 पारी में सिर्फ 194 रन ही बना पाया था.

 

ये भी पढ़ें:

वीरेंद्र सहवाग का बड़ा बयान, कहा- इस फ्रेंचाइज के कप्तान से बेहतर हैं केएल राहुल

क्यों धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम में बैठना चाहते हैं सुनील गावस्कर, देखना चाहते हैं माही का गुस्सा, कहा- बनना चाहता हूं इस टीम का हिस्सा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share