IPL 2023: खराब फील्डिंग तो छोड़िए, धोनी की एक गलती के चलते टीम को उठाना पड़ा 62 रन का नुकसान

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए सोमवार के मुकाबले में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया जहां दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए. चेन्नई ने पहले बललेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 226 रन ठोके. इसके जवाब में बैंगलोर की तरफ से विराट का विकेट जल्द ही गिर गया. वहीं चेन्नई ने दूसरा विकेट भी सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. लेकिन इसके बाद फाफ डुप्लेसी और मैक्सवेल के तूफान ने एक समय मैच पर कब्जा जमा लिया था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए सोमवार के मुकाबले में 8 रन से हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ये मुकाबला खेला गया जहां दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए. चेन्नई ने पहले बललेबाजी की और 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 226 रन ठोके. इसके जवाब में बैंगलोर की तरफ से विराट का विकेट जल्द ही गिर गया. वहीं चेन्नई ने दूसरा विकेट भी सफलतापूर्वक हासिल कर लिया. लेकिन इसके बाद फाफ डुप्लेसी और मैक्सवेल के तूफान ने एक समय मैच पर कब्जा जमा लिया था.

 

धोनी ने दिया डुप्लेसी को जीवनदान


चेन्नई ने खराब फील्डिंग की जिसका नतीजा ये रहा कि डुप्लेसी और मैक्सवेल तेजी से रन बनाते चले गए. लेकिन एक समय धोनी के पास डुप्लेसी को 0 पर पवेलियन भेजने का मौका था. तुषार देशपांडे दूसरा ओवर फेंकने आए. और दूसरी गेंद ही उनकी स्विंग के ऊंची उठी जिसपर डुप्लेसी के बल्ले का एज लग गया. इसपर गेंद धोनी के दस्तानों के करीब से गुजरी लेकिन माही इसे लपक नहीं पाए. इस दौरान डुप्लेसी 0 पर थे और अगर धोनी इसे लपक लेते तो डुप्लेसी 62 रन नहीं बना पाते.

 

 

 

हालांकि एक गलती के चलते चेन्नई के गेंदबाजों के इसका खामियाजा उठाना पड़ा और डुप्लेसी ने तेजी से रन बटोरे. इस बल्लेबाज ने 33 गेंद पर 62 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए.

 

डुप्लेसी ने मैक्सवेल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 126 रन की साझेदारी की और वो भी 61 गेंद पर. डुप्लेसी ने सबसे पहले अपना अर्धसतक पूरा किया और वो भी 23 गेंद पर. आरसीबी का कप्तान मैदान के हर कोने में बड़े शॉट्स लगा रहा था. दूसरे छोर से मैक्सवेल भी रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. और इस बल्लेबाज ने भी 36 गेंद पर 76 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

 

लेकिन फिर चेन्नई को महीष तीक्षणा और मथीशा पथिराना ने दोनों का विकेट दिलाया. और दोनों का ही शानदार कैच धोनी ने लिया. इसके बाद और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 8 रन से चूक गई. हालांकि चेन्नई ने बेहद खराब फील्डिंग की जहां फील्डर्स ने बल्लेबाजों का लगातार कैच ड्रॉप किया. इस बीच धोनी भी बेहद गुस्से में नजर आए.
 

ये भी पढ़ें:

IPL 2023: पहले ओवर में आउट हुए विराट तो अनुष्का भी रह गईं हैरान, धोनी के मैदान पर उतरते ही कहा- ये सभी... VIDEO

IPL 2023: विकेट के पीछे धोनी की किस रणनीति से चेन्नई को मिली जीत, मैच के बाद किया खुलासा, इस बल्लेबाज की कर दी जमकर तारीफ

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share