IPL 2023: निराश विराट कोहली ने गुस्से में फेंकी बोतल, गिल के शतक के बाद पूर्व कप्तान का रिएक्शन वायरल, VIDEO

गिल ने जैसे ही विजयी छक्का लगाया कोहली के चेहरे पर साफ निराशा दिखी. विराट ने अपनी टोपी से अपना मुंह ढक लिया और फिर गुस्से में आकर बोतल मैदान पर फेंक दी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल जीतने का सपना एक बार फिर टूट चुका है. टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. आरसीबी को प्लेऑफ्स में पहुंचने के लिए रविवार को 2 पॉइंट्स चाहिए थे. लेकिन टेबल टॉपर्स गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से मुकाबले पर कब्जा कर लिया. गुजरात की जीत से मुंबई इंडियंस को भी फायदा पहुंचा और टीम सीधे प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर गई. मुंबई ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर पहले ही अपना पाला मजबूत कर लिया था. आरसीबी और गुजरात मुकाबले में विराट कोहली ने अपना 7वां शतक पूरा किया लेकिन गिल ने अपना शतक पूरा कर गुजरात को जीत दिला दी.

 

 

 

विराट कोहली का वीडियो वायरल


शुभमन गिल विराट के नक्शेकदम पर चले और उन्होंने भी लगातार अपना दूसरा शतक पूरा किया. मैच के फाइनल ओवर में जाकर गुजरात को जीत मिली. शतक ठोक गिल ने न सिर्फ कोहली को ऑरेंज कैप की रेस में पीछे छोड़ा है बल्कि क्वालिटी वाला नॉक खेल अपना अलग नाम भी बना लिया है.

 

बता दें कि गिल ने जैसे ही विजयी छक्का लगाया कोहली के चेहरे पर साफ निराशा दिखी. विराट ने अपनी टोपी से अपना मुंह ढक लिया और फिर गुस्से में आकर बोतल मैदान पर फेंक दी. कोहली को देख साफ लग रहा था कि ये बल्लेबाज पूरी तरह टूट चुका है.

 

गुजरात की टीम ने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया. गेंदबाजी में जहां स्पिनर्स राशिद खान और नूर अहमद ने मिडिल ओवरों में विकेट लिया. लेकिन दूसरे छोर से विराट कोहली पूरी तरह क्रीज पर डटे रहे और अपना विकेट नहीं दिया. विराट ने अपना शतक पूरा किया. हालांकि अंत में गिल का शतक विराट के शतक पर भारी पड़ा और गुजरात ने जीत दर्ज कर ली. बैंगलोर ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए थे. ऐसे में गुजरात ने 19.1 ओवरों में 4 विकेट खोकर 198 रन ठोक दिए. कोहली ने नाबाद 101 रन बनाए जबकि गिल ने नाबाद 104 रन की पारी खेली.

 

ये भी पढ़ें:

RCB vs GT: कोहली पर भारी पड़ा गिल का विध्वंसक शतक, गुजरात की 'शुभ' जीत से आरसीबी बाहर, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में दाखिल

Dinesh Karthik Duck: दिनेश कार्तिक से चिपका IPL बैटिंग का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा ने ली राहत की सांस!

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share