Rinku Singh: पढ़ाई में नौवीं फेल, पिता करते हैं सिलेंडर डिलीवरी का काम, बैटिंग से जीती थी बाइक, अब छक्के उड़ाकर बना KKR का चहेता

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल 2023 में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के ठोककर करिश्मा कर दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आईपीएल 2023 में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के ठोककर करिश्मा कर दिया. उन्होंने इस विस्फोटक खेल से केकेआर को गुजरात टाइटंस के खिलाफ तीन विकेट से जीत दिला दी. रिंकू सिंह ने लगातार पांच छक्के उड़ाए. इससे कोलकाता ने आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी 29 रन के आंकड़े को पार किया और एक नामुमकिन सी जीत हासिल की. साथ ही गुजरात को सीजन की पहली हार झेलनी पड़ी. लेकिन रिंकू सिंह कौन हैं जो केकेआर की जीत के हीरो रहे.

 

रिंकू सिंह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और उत्तर प्रदेश से आते हैं. उन्हें केकेआर ने आईपीएल 2022 ऑक्शन में 55 लाख रुपये में लिया था. इससे पहले आईपीएल 2018 के ऑक्शन में उन्हें 80 लाख रुपये में केकेआर ने ही लिया था. तब रिंकू ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा था कि इतना पैसा उनके खानदान में किसी ने नहीं देखा था. वे घरेलू क्रिकेट में भी यूपी के लिए मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं. 2017 में वे पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे मगर तब पंजाब किंग्स में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. बाद में उन्हें मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया था. इसमें उन्होंने 31 गेंद में 91 रन बनाए थे मगर मुंबई ने उन्हें लिया नहीं था.

 

 

कमजोर बैकग्राउंड से निकले हैं रिंकू


वे काफी संघर्षों को झेलते हुए क्रिकेटर के तौर पर पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. उनका परिवार अलीगढ़ स्टेडियम के पास दो कमरे के घर में रहता था. उनके पिता एक एलपीजी कंपनी में काम करते हैं और यहीं से निकलकर रिंकू ने अपनी पहचान बनाई है. रिंकू के पिता खेमचंद्र घर-घर जाकर एलपीजी सिलेंडर डिलीवर किया करते थे. रिंकू के बड़े भाई ऑटो चलाया करते थे तो दूसरा भाई कोचिंग सेंटर में काम किया करता था. एक बार उन्होंने भी नौकरी तलाशने की कोशिश की थी तब उन्हें साफ-सफाई और झाड़ू-पोछे का काम ऑफर किया गया था.

 

नौवीं फेल है रिंकू


रिंकू सिंह पढ़ाई-लिखाई में ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और नौवीं फेल हैं. उन्होंने यूपी अंडर-19 और बाकी टूर्नामेंट्स से मिलने वाली रकम से परिवार चलाने में मदद की थी. वे भारत की ओर से अंडर 19 टीम खेलने के दावेदार भी थे मगर टीम में उनका सेलेक्शन नहीं हुआ. रिंकू ने एक बार क्रिकेट खेलते हुए मोटर साइकिल जीती. इसके बाद उनका परिवार उनके खेल पर भरोसा करने लगा. बाद में इसी मोटर साइकिल से उनके पिता सिलेंडर की डिलीवरी करने लगे.

 

कैसे हैं रिंकू सिंह के आंकड़े


रिंकू ने अभी तक घरेलू क्रिकेट में 40 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और इनमें 59.89 की औसत से 2875 रन बनाए हैं. इस दौरान सात शतक व 19 अर्धशतक वे लगा चुके हैं. 50 लिस्ट ए मैचों में 53 की औसत से 1749 रन उनके नाम हैं. इस फॉर्मेट में एक शतक व 16 अर्धशतक उन्होंने बनाए. आईपीएल में 20 मैच में 139 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 349 रन अभी तक बनाए हैं. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के इन तीन खिलाड़ियों ने धोनी के लिए बहाया है खून, 2 बार मिली जीत और एक बार टाइटल से चूके
12 मैचों के बाद दिखा असली IPL, GT-KKR मुकाबले ने रोकी फैंस की धड़कनें, 3 ओवरों में जीत गई शाहरुख खान की टीम
Rashid Khan Hattrick: राशिद खान ने बनाई आईपीएल 2023 की पहली हैट्रिक, तीन विध्वंसक खिलाड़ियों को आउट कर रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share