आईपीएल 2026 सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स में एक बड़ा ट्रेड हुआ. चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल किया. जबकि इसके लिए रवींद्र जडेजा और सैम करन को रिलीज कर दिया. इस ट्रेड के जरिए राजस्थान जाने वाले जडेजा ने बताया कि जैसे ही रॉयल्स में जाने का ऑफर मिला तो उनको लगा घर वापसी हो रही है.
ADVERTISEMENT
रवींद्र जडेजा ने क्या कहा ?
रवींद्र जडेजा ने साल 2008 में पहला आईपीएल खिताब राजस्थान रॉयल्स की टीम में रहते हुए जीता था. जडेजा पहले ही आईपीएल सीजन में चैंपियन खिलाड़ी बन गए थे. लेकिन साल 2012 से सीएसके में खेलते हुए जडेजा ने अब एक दशक बाद वापस राजस्थान में शामिल होने को लेकर फ्रेंचाइज द्वारा जारी किए गए वीडियो में कहा,
15 साल बाद राजस्थान में वापस आकर घर वापसी जैसा महसूस हो रहा है. जिस जगह से मैंने अपने सफर की शुरुआत की थी, उसी जगह पर वापस आकर अच्छा लग रहा है. इस टीम में ही मुझे रॉकस्टार नाम मिला था. मुझे यहां वापस आकर दोहरी खुशी हो रही है.
जडेजा ने आगे ट्रेड को लेकर जानकारी देते हुए कहा,
जब मुझे पता लगा कि राजस्थान रॉयल्स मुझे लेना चाहती है. उसके बाद पहला ख्याल मेरे दिमाग में आया कि मुझे वहीं जाने का मौका मिल रहा है. जहां से सफर शुरू हुआ था. ये वहीं जगह है जहां से रवींद्र जडेजा सबके सामने आया था.
जडेजा कितने साल तक सीएसके में रहे ?
36 साल के हो चुके रवींद्र जडेजा ने साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए आईपीएल ट्रॉफी जीती. उसके बाद साल 2012 में जडेजा महेंद्र सिंह धोनी वाली चेन्नई सुपर किंग्स चले गए. चेन्नई के लिए बीते एक दशक से अधिक समय तक आईपीएल खेलने के बाद जडेजा अब फिर से राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा बन गए हैं. जडेजा अभी तक 254 आईपीएल मैचों में 3260 रन बना चुके हैं तो उनके नाम 170 विकेट भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-
Ashes : पैट कमिंस गाबा में होने वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? खुद किया खुलासा
T20 World Cup 2026: भारत की 15 फरवरी को पाकिस्तान से टक्कर, जानिए बाकी शेड्यूल!
ADVERTISEMENT










