पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2026 की मिनी-नीलामी से पहले एक दिलचस्प अनुमान लगाया है. उनका मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स नीतीश राणा या वेंकटेश अय्यर में से किसी एक को खरीदने की कोशिश करेगी. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने CSK की रणनीति पर बात की. खबर है कि CSK, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स के बीच संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा और सैम करन को लेकर सौदा हो सकता है. अगर सैमसन CSK में आते हैं और ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत करते हैं, तो टीम को नंबर-3 पर एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहिए होगा. नीतीश और वेंकटेश दोनों इस जगह के लिए परफेक्ट हैं.
ADVERTISEMENT
WTC में अब 12 टीमों के बीच होगी महाभारत, साल 2027 से शुरू होगा टेस्ट का नया दौर
अश्विन ने कहा, "CSK अपनी टीम को और मजबूत बना सकती है. जैसे ही सैम करन और जडेजा वहां गए, मुझे लगता है नीतीश राणा नीलामी में आएंगे. नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर, CSK की नजर इन दोनों पर जरूर होगी."
चेपॉक की पिच पर कौन फिट बैठेगा?
अश्विन ने बताया कि चेपॉक की धीमी पिच पर गैप ढूंढना मुश्किल होता है. नीतीश और वेंकटेश दोनों लचीले बल्लेबाज हैं. वे स्वीप और रिवर्स स्वीप अच्छे खेलते हैं. अगर सौदा पक्का हो जाता है, तो CSK की बल्लेबाजी कुछ ऐसी दिख सकती है. सैमसन और रहाणे ओपनिंग, नंबर-3 पर नीतीश या वेंकटेश, फिर डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे और नंबर-6 पर कैमरन ग्रीन.
उन्होंने आगे कहा कि, "आयुष म्हात्रे अच्छे हैं, लेकिन चेपॉक की पिच अब धीमी हो गई है. दूसरी पारी में गेंद रुककर आती है. वेंकटेश ने चेपॉक पर एक-दो अच्छी पारियां खेली हैं. नीतीश छोटे कद के हैं, स्क्वायर बाउंड्री आसानी से खेल लेते हैं. उछाल का फायदा उठाते हैं. मुझे लगता है नीतीश CSK में आने की अच्छी संभावना है."
अश्विन ने आगे कहा, "अगर सैमसन और ऋतुराज ओपन करें तो यह बहुत अच्छा होगा. नंबर-3 पर वेंकटेश या नीतीश. फिर ब्रेविस और दुबे 4-5 पर. नंबर-6 पर कैमरन ग्रीन, क्योंकि वे ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं."
IPL 2025 में दोनों फ्लॉप रहे
IPL 2025 में नीतीश और वेंकटेश दोनों का प्रदर्शन कमजोर रहा. नीतीश कोलकाता से राजस्थान गए, लेकिन 22 से कम औसत से सिर्फ 217 रन बना सके. वेंकटेश KKR के महंगे खिलाड़ी थे, लेकिन 11 मैचों में 20.28 का औसत रहा. अभी यह सिर्फ अनुमान है. KKR और RR ने नीतीश-वेंकटेश को रिलीज करने की पुष्टि नहीं की है.
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बिना खेलेगी भारत की अंडर 19 ए और बी टीम
ADVERTISEMENT










