कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने न्यूजीलैंड के धाकड़ गेंदबाज टिम साउदी को बॉलिंग कोच बनाया है. आईपीएल 2026 से पहले यह नियुक्ति की गई है. टिम साउदी आईपीएल में केकेआर के लिए खेल चुके हैं. वे 2021, 2022 और 2023 में इस फ्रेंचाइज के साथ थे. साउदी ने चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के साथ आईपीएल खिताब जीत रखा है. कोलकाता ने आगामी सीजन से पहले कोचिंग स्टाफ में काफी बदलाव किए हैं. इसके तहत अभिषेक नायर हेड कोच बने हैं तो शेन वॉटसन असिस्टेंट कोच बनाए गए हैं. केकेआर की टीम का पिछले सीजन में काफी खराब प्रदर्शन रहा था.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: भारत ने 93 साल के टेस्ट इतिहास में पहली बार उतारी ऐसी प्लेइंग इलेवन
वहीं साउदी ने कोलकाता से जुड़ने के बारे में कहा कि यह उनके लिए घर वापसी जैसी है. उन्होंने कहा, केकेआर मुझे हमेशा घर जैसा लगा है और इस नई भूमिका में वापसी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इस फ्रेंचाइज की संस्कृति अद्भुत है, प्रशंसक जुनूनी हैं और खिलाड़ियों का एक बेहतरीन समूह है. मैं गेंदबाजों के साथ मिलकर काम करने और आईपीएल 2026 में टीम को सफलता दिलाने में मदद करने के लिए उत्सुक हूं.
साउदी ने 2025 में ही लिया था रिटायरमेंट
साउदी 15 साल तक न्यूजीलैंड की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेले. उन्होंने 100 से ज्यादा टेस्ट खेले और 150 प्लस वनडे और 120 प्लस टीम इंटरनेशनल मैच खेले. उनके नाम 700 से ज्यादा इंटरनेशनल विकेट रहे. साउदी ने 2025 में ही इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कहा था. वे इसके बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ बतौर बॉलिंग कोच जुड़े थे.
केकेआर के सीईओ ने टिम साउदी की नियुक्ति पर क्या कहा
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने साउदी की नियुक्ति पर कहा, हमें टिम साउदी की केकेआर परिवार में वापसी पर बेहद खुशी है. इस बार कोचिंग के रूप में, टिम का विशाल अनुभव और तकनीकी विशेषज्ञता हमारी गेंदबाजी इकाई को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. उनके नेतृत्व कौशल और शांतचित्त रवैया उन्हें हमारे युवा गेंदबाजों के लिए एक आदर्श मार्गदर्शक बनाते हैं.
साउदी ने सीएसके-मुंबई के साथ जीत रखा है आईपीएल
साउदी ने 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स और 2017 में मुंबई इंडियंस के साथ रहते हुए आईपीएल जीता था. वे आईपीएल में कई फ्रेंचाइज के साथ रहे. इनमें राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी शामिल है. उन्होंने इस लीग में 54 मैच खेले और 47 विकेट लिए. वे आखिरी बार आईपीएल में 2023 में कोलकाता के साथ थे.
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं! ओपनर्स का शिकार करने में निकले सबसे आगे
ADVERTISEMENT










