अभिषेक पोरेल ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के फ्लॉप एक्‍सपेरिमेंट पर तोड़ी चुप्‍पी, बार-बार ओपनिंग जोड़ी बदलने पर बोले- मेरे बैटिंग ऑर्डर...

दिल्‍ली कैपिटल्‍स आईपीएल 2025 में आइडियल ओपनिंग कॉम्बिनेशन खोजने में नाकाम रही. दिल्‍ली ने इस सीजन 12 मैचों में 7 अलग-अलग जोड़ियों को आजमाया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

अभिषेक पोरेल

Story Highlights:

दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल 2025 में ओपनिंग जोड़ी में काफी बदलाव किए.

अभिषेक पोरेल ने ओपनिंग की थी तो तीसरे नंबर पर बैटिंग भी की.

दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के मुकाबले तीन विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने के बावजूद 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा, लेकिन दिल्‍ली के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का मानना ​​है कि टीम के पास अब भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने का मौका है.

पोरेल ने कहा-

हम अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन हम कुछ मौकों पर थोड़ा पीछे रह गए, इसलिए हम जीत नहीं सके.हमारे पास अब भी दो मैच बचे हैं और अगर हम दोनों मैच जीत जाते हैं तो हमारे पास अब भी क्वालीफाई करने का मौका है.

शुभमन गिल की टेस्ट कप्तानी पर क्‍या गुजरात टाइटंस के कोच को नहीं है भरोसा? 10 विकेट से जीत के बाद दिया चौंकाने वाला बयान

दिल्ली कैपिटल्स के मेंटॉर केविन पीटरसन पोरेल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने कहा-

केविन पीटरसन के साथ अनुभव शानदार रहा है. वह हमें बताते हैं कि हमें क्या करना है और क्या नहीं करना है.जब हम कुछ सही करते हैं तो वह हमारी तारीफ करते हैं लेकिन इससे भी अहम बात यह है कि जब हम असफल होते हैं तो वह हमारा सबसे अधिक सपोर्ट करते हैं.


पोरेल ने कहा- 

पूरा टीम मैनेजमेंट हमें याद दिलाता रहता है कि हम अब भी वापसी कर सकते हैं.यह मेरा दूसरा सीजन है और उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा है, लेकिन मैं हर मैच के साथ सीख रहा हूं. 

दिल्ली की टीम अपनी ओपनिंग जोड़ी को लेकर लगातार एक्‍सपेरिमेंट कर रही है. पोरेल ने कुछ मैचों में  करुण नायर,  जैक फ्रेजर मैकगर्क, फाफ डु प्‍लेसी के साथ पारी का आगाज किया, मगर कुछ मैचों में उन्‍होंने तीसरे नंबर पर भी बैटिग की. हालांकि ओपनिंग जोड़ी में दिल्‍ली का एक्‍सपेरिमेंट लगभग फ्लॉप रहा. बैटिंग ऑर्डर बदलने पर पोरेल ने कहा- 

यह पूरी तरह से टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करता है. वे जहां भी चाहेंगे, मैं वहां खेलूंगा. मुझे नहीं लगता कि इससे कोई फर्क पड़ता है कि मैं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करता हूं या पारी का आगाज करता हूं. मैं टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने पर फोकस करता हूं.


दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन 12 मैचों में 7 अलग-अलग जोड़ियों को आजमाया है.

'अगर अंपायर कॉल हुआ तो...', DC vs GT मैच में कुलदीप यादव ने खोया आपा,बीच मैदान अंपायर से हुई बहस, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share