RCB vs SRH मैच में अभिषेक शर्मा ने जड़ा धांसू छक्का, मैदान में खड़ी कार का टूटा शीशा, देखें VIDEO

RCB vs SRH : आरसीबी और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 सीजन के 65वें मैच में अभिशेक शर्मा के छक्के से टूटा कार का शीशा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Abhishek Sharma's six broke the glass of the car

अभिषेक शर्मा के छक्के से टूटा कार का शीशा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने सिक्स से तोड़ा शीशा

हैदराबाद ने आरसीबी के सामने बनाए 231 रन

RCB vs SRH : आरसीबी और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 सीजन के 65वें मैच में अभिशेक शर्मा ने तूफानी पारी खेली और तीन छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने लेग साइड की दिशा में एक गगनचुम्बी छक्का लगाया जो मैदान में प्रचार के लिए खड़ी कार के शीशे में जा लगा. जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 


अभिषेक शर्मा ने सिक्स से तोड़ा कार का शीशा 

 

दरअसल, आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. इसके जवाब में पारी के दूसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करने आए और उनकी पांचवीं बॉल पर अभिषेक शर्मा ने दनदनाता छक्का लगाया. जिस पर गेंद सीधा मैदान में खड़ी कार के शीशे से टकराई और उसका सीशा चटक गया. अभिषेक के इसी छक्के का वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने भी जारी किया है. 

हैदराबाद ने बनाए 231 रन 

वहीं मैच की बात करें तो आरसीबी के सामने अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के से 34 रन बनाए. उसके बाद नंबर तीन पर आने वाले इशान किशन ने 48 गेंद में सात चौके और पांच छक्के से 94 रन की नाबद पारी खेली. जिससे हैदराबाद ने पहले खेलते हुए छह विकेट पर 231 रन बनाए और आरसीबी को 232 रन का विशाल चेज दिया. आरसीबी को अगर टॉप-2 में फिनिश करना है तो उसे हैदराबाद के सामने जीत दर्ज करनी होगी. वहीं हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट के प्लेऑफ से पहले ही बाहर हो चुकी है.

ये भी पढ़ें :- 

टीम इंडिया के भविष्य में एक नहीं क्या तीन-तीन खिलाड़ी होंगे कप्तान? गौतम गंभीर ने कहा - मैं चाहता हूं कि अब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share